
हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में दिखाया अपनी जिंदगी का एक दिन
भारतीय टीम के साथ UAE में हैं पंड्या
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह ब्लू आर्मी को मध्यक्रम में जहां अपनी बल्लेबाजी से स्थिरता प्रदान करते हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान रणनीति बनाने में कप्तान को विकल्प प्रदान करते हैं. मौजूदा समय में वह टीम के साथ एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं. हालांकि इस दौरान भी वह अपने चाहने वालों के लिए खुद से संबंधित कुछ न कुछ वीडियो एवं तस्वीरें साझा करते रह रहे हैं.
भारतीय ऑलराउंडर ने करीब तीन घंटे पहले अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी दिनचर्या के बारे में बताने की कोशिश की है. वीडियो में उन्हें परिवार से मिलते हुए लेकर, क्रिकेट के मैदान में प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे जिंदगी का एक दिन.’
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: वसीम अकरम ने पाक टीम का कर दिया चयन, उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी!
बता दें पंड्या कंधे की चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. हालांकि जब उन्होंने मैदान में वापसी की तो वह एक लग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब दिलाया. इसके बाद वह भारतीय टीम के लिए दिन प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardik Pandya, Indian Cricket Team, Team india
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 16:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)