e0a4b9e0a4bfe0a482e0a4b8e0a4be e0a495e0a587 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587
e0a4b9e0a4bfe0a482e0a4b8e0a4be e0a495e0a587 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587 1

हाइलाइट्स

हिंसा के शिकार बांग्लादेशी जनजातीय शरणार्थियों ने भारत में ली पनाह
मिजोरम के परवा गांव में रोके गए शरणार्थी, सरकार ने दी रहने-खाने की व्यवस्था
300 के करीब शरणार्थियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया

आइजोल. बांग्लादेश के ‘चटगांव हिल ट्रैक्ट’ में हिंसा से बचकर मिजोरम आने वाले कुकी-चिन जनजातीय शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. शरणार्थियों की संख्या अब बढ़कर 300 के करीब हो गई है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक स्थानीय नेता ने इसकी जानकारी दी है. स्थानीय शरणार्थी आयोजन समिति के अध्यक्ष गॉस्पेल हमांगईहजुआला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 21 कुकी-चिन शरणार्थियों ने शुक्रवार देर रात बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट (सीएचटी) से सीमा पार की. सीएचटी में कथित हिंसा के कारण मिजोरम आए कुकी-चिन शरणार्थियों के मद्देनजर लवंगतलाई जिले के परवा गांव के ग्रामीण प्राधिकारियों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने हाल ही में इस आयोजन समिति का गठन किया था.

आपको बता दें कि कुकी-चिन जनजाति बांग्लादेश, मिजोरम और म्यांमार के पहाड़ी इलाकों में फैली हुई है. गॉस्पेल ने बताया कि शरणार्थियों के सीमा पार करने के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमावर्ती गांव से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित परवा गांव में इन्हें लेकर आए. उन्होंने बताया कि इस समय बांग्लादेश के कुल 294 लोगों ने परवा के एक स्कूल, एक सामुदायिक सभागार, एक आंगनवाड़ी केंद्र और एक उप-केंद्र में शरण ले रखी है.

मिजोरम सरकार ने व्यक्त की सहानुभूति
परवा ग्राम परिषद के अध्यक्ष गोस्पेल ने बताया कि कुकी-चिन शरणार्थियों को एनजीओ द्वारा भोजन, कपड़े और अन्य राहत सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि शरणार्थियों का पहला जत्था 20 नवंबर को लवंगतलाई जिले में दाखिल हुआ था. कुकी-चिन समुदाय के लोग बांग्लादेशी सेना और एक जातीय विद्रोही समूह कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केएनए) के बीच सशस्त्र संघर्ष के बाद अपने घर छोड़कर मिजोरम आ रहे हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

READ More...  Mundra Port Drugs Case: 3 हजार किलो हेरोइन जब्ती मामले में NIA की कार्रवाई, बिजनेसमैन कबीर तलवार सहित 2 गिरफ्तार

आपको बता दें कि मिजोरम की कैबिनेट ने कुकी-चिन शरणार्थियों के प्रति मंगलवार को सहानुभूति व्यक्त की थी और उन्हें अस्थायी आश्रय, भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया था. ‘सेंट्रल यंग मिजोरम एसोसिएशन’ ने भी जातीय मिजो शरणार्थियों को मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है.

Tags: Bangladesh, Mizoram, Refugee

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)