
हाइलाइट्स
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 10 जनवरी से होगी.
रोहित शर्मा को 2021 में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से एक अच्छे कप्तान की तलाश जारी है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी टीम के कप्तान हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तानी से हट गए थे. जिसके बाद तीनों फॉर्मेट के लिए हिटमैन को टीम की कमान सौंप दी गई थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई अहम मुकाबले अपने नाम किए. लेकिन एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम लड़खड़ा गई. जिसके बाद हिटमैन को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं, अब 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव ने भी रोहित की कप्तानी के बीच एक बड़ी खामी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित की कप्तानी के बीच उनकी फिटनेस एक बड़ा सवाल है. लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि हिटमैन के कौशल से हर कोई वाकिफ है.
रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है- कपिल देव
कपिल देव ने रोहित को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उनके पास सब कुछ है लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, उनकी फिटनेस एक बड़ा सवाल है. क्या वह काफी फिट हैं? मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि रोहित की फिटनेस एक बड़ा सवाल है. काफी आलोचना हुई कि उन्होंने कप्तान बनने के बाद से अधिक रन नहीं बनाए हैं, मैं इससे सहमत हूं. लेकिन मेरे मुताबिक उसके कौशल में कोई समस्या नहीं है. वह एक बहुत ही सफल प्लेयर हैं. अगर वह फिट हो जाते हैं तो पूरी टीम उनके आस-पास आ जाएगी.’
आर अश्विन ने अंडरटेकर से की एडम जंपा की तुलना…माकड़ रन आउट बहस को लेकर कह दी बड़ी बात
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित पर रहेगी नजर
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम मेहमानों को वनडे सीरीज में टक्कर देगी. 10 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नजर रहेगी. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, Kapil dev, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)