
हाइलाइट्स
हिन्दुस्तान जिंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 1050 फीसदी के लाभांश की घोषणा की.
कंपनी ने 21 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है.
कंपनी के प्रति शेयर की फेस वैल्यु 2 रुपये है.
नई दिल्ली. वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि 13 जुलाई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. हिन्दुस्तान जिंक वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल 8,873 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी.
स्टॉक मार्केट को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 जुलाई को हुई बैठक में कंपनी के 2 रुपये की फेस वैल्यु वाले प्रति शेयर पर 21 रुपये (1050 फीसदी) का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”
क्या होगी रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया है कि अंतरिम डिविडेंड देने के लिए कंपनी ने 21 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान तय समयसीमा के अंदर किया जाएगा. बता दें अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस तिथि तक शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड दिया जाता है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी अपने शेयरधारकों का डेटा चेक करती है.
शेयरों में आया उछाल
हिन्दुस्तान जिंक के शेयर बुधवार को एनएसएई पर 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 271 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इस साल अब तक इस शेयर में 14.53 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 1.50 फीसदी टूटा है. पिछले एक साल में ये शेयर करीब 20 फीसदी नीचे आया है. इसका 52 हफ्तों का हाई 408 रुपये और 52 हफ्तों का लो 242.40 रुपये है. विश्लेषक कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे हैं.
कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ा
हिन्दुस्तान जिंक ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी का माइनिंग प्रोडक्शन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 2,52,000 टन हो गया है. कंपनी ने बताया कि उसके कई कारखानों में आयरन ओर का उत्पादन बढ़ा है. हिन्दुस्तान जिंक एक भारतीय कंपनी है जो भारत में जिंक, सिल्वर और लेड की माइनिंग करती है. कंपनी के पास पवन उर्जा के प्लांट भी हैं. इसकी पेरेंट कंपनी वेदांता ग्रुप है. हिन्दुस्तान जिंक का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Business news, Business news in hindi, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 20:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)