e0a4b9e0a4bfe0a4a8e0a58de0a4a6e0a581e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a49ce0a4bfe0a482e0a495 e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0
e0a4b9e0a4bfe0a4a8e0a58de0a4a6e0a581e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a49ce0a4bfe0a482e0a495 e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 1

हाइलाइट्स

हिन्दुस्तान जिंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 1050 फीसदी के लाभांश की घोषणा की.
कंपनी ने 21 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है.
कंपनी के प्रति शेयर की फेस वैल्यु 2 रुपये है.

नई दिल्ली. वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि 13 जुलाई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. हिन्दुस्तान जिंक वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल 8,873 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी.

स्टॉक मार्केट को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 जुलाई को हुई बैठक में कंपनी के 2 रुपये की फेस वैल्यु वाले प्रति शेयर पर 21 रुपये (1050 फीसदी) का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

ये भी पढ़ें- नीति आयोग के पूर्व उपाध्‍यक्ष सहित दो अर्थशास्त्रियों की सलाह, SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों का हो निजीकरण

क्या होगी रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया है कि अंतरिम डिविडेंड देने के लिए कंपनी ने 21 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान तय समयसीमा के अंदर किया जाएगा. बता दें अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस तिथि तक शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड दिया जाता है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी अपने शेयरधारकों का डेटा चेक करती है.

READ More...  अप्रैल-जून में 26% बढ़ा भारत का पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट, मारुति सुजुकी रही सबसे आगे

शेयरों में आया उछाल
हिन्दुस्तान जिंक के शेयर बुधवार को एनएसएई पर 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 271 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इस साल अब तक इस शेयर में 14.53 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 1.50 फीसदी टूटा है. पिछले एक साल में ये शेयर करीब 20 फीसदी नीचे आया है. इसका 52 हफ्तों का हाई 408 रुपये और 52 हफ्तों का लो 242.40 रुपये है. विश्लेषक कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea : बंपर कमाई के लिए करें ‘रोशनी’ का बिजनेस, LED बल्‍ब की यूनिट लगाकर होगा लाखों का मुनाफा

कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ा
हिन्दुस्तान जिंक ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी का माइनिंग प्रोडक्शन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 2,52,000 टन हो गया है. कंपनी ने बताया कि उसके कई कारखानों में आयरन ओर का उत्पादन बढ़ा है. हिन्दुस्तान जिंक एक भारतीय कंपनी है जो भारत में जिंक, सिल्वर और लेड की माइनिंग करती है. कंपनी के पास पवन उर्जा के प्लांट भी हैं. इसकी पेरेंट कंपनी वेदांता ग्रुप है. हिन्दुस्तान जिंक का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है.

Tags: BSE Sensex, Business news, Business news in hindi, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)