e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58d
e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58d 1

हाइलाइट्स

हिमाचल प्रदेश के वोटर्स को पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील, हर वोटर तक पहुंचेगा पत्र
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा मतदान

नई दिल्‍ली. हिमाचल प्रदेश में 12 नबंवर को मतदान होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिमाचल के मतदाताओं के लिए पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर बांटा जाएगा जिससे प्रधानमंत्री मोदी का संदेश हिमाचल के हर मतदाता को मिल सके. हिमाचल के प्रत्येक मतदाता तक से पहुंचे इसके लिए बीजेपी नेतृत्व ने हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा मंडल प्रभारियों को सौंप दी है और इसके लिए ज़िला स्तर पर कॉर्डिनेशन किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने हिमाचल के मतदाताओं को संबोधित करते हुए पत्र के माध्यम से बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल पर वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा है कि बीजेपी को आपके वोट करने से ये मेरी शक्ति को मजबूत करेगा. पत्र में आगे लिखा है कि हिमाचल की सेवा करना भाजपा के लिए भारत माता की सेवा करने जैसा ही है. हिमाचल के कई युवाओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. हिमाचल में डबल इंजन सरकार बहुत अच्छा कर रही है, पीएम ने सभी से इसे जारी रखने का आग्रह किया.

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार, कई लाभकारी योजनाएं शुरू

पीएम मोदी ने हिमाचल के मतदाताओं से कहा कि जब हम 2014 में सत्ता में आए तो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी. जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं को नहीं चलने दिया. हिमाचल का आगे बढ़ने का काम 2017 के बाद से होना शुरू हुआ. इसलिए इस प्रक्रिया को रुकने न दें. उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, हर घर जल योजना से लोगों को लाभ हुआ. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के कारण हिमाचल की प्रगति के रास्ते तो शुरू हुए ही वंचित तबके के लिए भी कई लाभकारी योजनाएं शुरू हुई.

READ More...  'इंशाल्‍लाह एक दिन पाकिस्‍तान की संसद पर फहराएंगे तिरंगा', कौन हैं ऐसा कहने वाले प्रोफेसर शेख सादिक?

Tags: Assembly election, Himachal Pradesh Assembly Election, Pm narendra modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)