e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4b0e0a58de0a4a1e0a4b0e0a483 e0a495e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4be
e0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4bee0a49ae0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4b0e0a58de0a4a1e0a4b0e0a483 e0a495e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4be 1

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मर्डर का मामला सामने आया है. पुलिस ने मां बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, श्री नैना देवी जी की समीपवर्ती पंचायत बस्सी के नजदीक गांव डोलां में एक ही परिवार के दो गुटों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी चली और हमले में  62 वर्षीय देशराज सुपुत्र भगवानु राम की मृत्यु हो गयी. यह घटना शनिवार गांव डोळां  में लगभग 7 .15 सुबह खेत में बने बन्ने को लेकर घटी.

पहले जमीनी विवाद को लेकर थोड़ी बहस हुई तथा देखते ही देखते एक दूसरे पर तेज हथियारों से हमला हो गया. फलस्वरूप खेत के बन्ने के विवाद ने देशराज पुत्र भगवानू  राम को कुल्हाड़ी के प्रहार से  गहरी चोटें आई घायल अवस्था में देशराज को पहले समीपवर्ती पंजाब के शहर आनंदपुर साहिब ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने देश राज को पीजीआई ले जाया गया और यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. थाना कोट पुलिस ने इस संबंध में कुंती देवी धर्मपत्नी पहुराम तथा उसके दोनों बेटे पुनीत तथा कैलाश को धारा-302 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन विवाद में हत्या हुई

बताया जा रहा है कि विवाद जमीन को लेकर था तथा इससे पहले भी दोनों गुट आपस में लड़ते रहे हैं. पहले भी इन दोनों परिवारों के बीच में लगातार छह महीनों से लेकर जमीनी विवाद चल रहा था. इसके तहत दो बार थाना कोट में भी इनकी शिकायत हुई थी. यहां तक पंचायत में भी इन दोनों परिवारों को बीच में समझौता करवाया गया था. शनिवार सुबह 7:15 बजे खेत के किसी बन्ने को लेकर पहले आपस में तू-तू-मैं-मैं हो गई ,जिसके चलते बाद में  दोनों परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.

READ More...  अग्निवीरों के लिए आर्मी में होगी अलग रैंक, अपनी मर्जी से बीच में नहीं छोड़ सकेंगे सेना

दो साल पहले रिटायर हुए थे देश राज

आरोप है कि कुंती देवी धर्मपत्नी पहूराम तथा उसके दोनों बेटे पुनीत तथा कैलाश ने कुल्हाड़ी के साथ हमला कर दिया. घायल अवस्था में देशराज की पत्नी ज्ञानोदेवी तथा उसके पुत्र सतीश ने देशराज को आनंदपुर साहिब हॉस्पिटल में पहुंचाया तथा वहां पर हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने देशराज को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां पर देशराज की मौत हो गई. देशराज भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड गंगुवाल में लाइनमैन के पद पर तैनात था तथा 2 साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. देश राज के परिवार की और से पहले  पुलिस ने पहले 307 के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके चलते कुंती देवी ने भी क्रास अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई तथा पुलिस ने 451 ,323 506 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, देशराज की मौत के बाद पुलिस ने धारा 302 के अंतर्गत मामला भी दर्ज कर लिया, जिसके चलते तीनों मुजरिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है‌. नयना  देवी के डीएसपी पूर्ण चंद ने खबर की पुष्टि की है.

Tags: Brutal Murder, Himachal Police, Himachal pradesh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)