e0a4b9e0a580e0a49fe0a4b5e0a587e0a4b5 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4afe0a582e0a4b0e0a58be0a4aae0a580e0a4af e0a48fe0a49c
e0a4b9e0a580e0a49fe0a4b5e0a587e0a4b5 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4afe0a582e0a4b0e0a58be0a4aae0a580e0a4af e0a48fe0a49c 1

हाइलाइट्स

यूरोपीय पर्यावरण एजेंसी (EEA) ने हीटवेव को लकेर चेताया है.
सदी के अंत तक हर साल 90 हजार लोगों की मौत की आशंका
1980 और 2020 के बीच अत्यधिक गर्मी से करीब 1,29,000 यूरोपीय लोगों की मौत

कोपेनहेगन. दुनिया के साथ-साथ यूरोप में भी इस साल जलवायु परिवर्तन के कारण काफी नुकसान हुआ है. अब यूरोपीय पर्यावरण एजेंसी (EEA) ने हीटवेव को लेकर चेताया है. एजेंसी ने कहा है कि अगर कुछ नहीं किया गया तो हीटवेव से सदी के अंत तक हर साल 90 हजार यूरोपीय लोगों की मौत हो सकती है. पर्यावरण एजेंसी ने कहा कि अगर अनुकूल उपाय नहीं ढूंढ़े गए तो वर्ष 2100 तक 3 डिग्री सेल्सियस ग्लोबल वार्मिंग के परिदृश्य को देखते हुए 90,000 यूरोपीय लोग सालाना अत्यधिक गर्मी से मर सकते हैं.

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार देशों ने पूर्व-औद्योगिक स्तरों से ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रखने का संकल्प लिया है. यह एक ऐसा लक्ष्य जिसे दुनिया के लिए मौजूदा उत्सर्जन प्रवृत्तियों के कारण हासिल कर पाना मुश्किल है. लेकिन यह हासिल हो जाता है तो 1.5 डिग्री सेल्सियस ग्लोबल वार्मिंग के साथ, यह सालाना 30,000 मौतें कम कर सकता है.

पर्यावरण एजेंसी ने बीमा डेटा का हवाला देते हुए कहा कि ‘1980 और 2020 के बीच अत्यधिक गर्मी से करीब 1,29,000 यूरोपीय लोगों की मौत हुई है. लेकिन जलवायु परिवर्तन से जुड़ी अधिक लगातार गर्मी, बढ़ती आबादी और बढ़ते शहरीकरण ने आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका पैदा कर दी है. खासकर महाद्वीप के दक्षिण में. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि गर्म मौसम के कारण यूरोप में इस साल अब तक कम से कम 15,000 लोगों की मौत हुई है.

READ More...  मिल गए 2700 साल पुराने पत्थर जिसे ISIS ने बमों से कर दिया था तबाह

पढ़ेंः यूरोप में इस साल भीषण गर्मी की वजह से 15,000 लोगों की मौत: WHO 

एजेंसी के मुताबिक रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से जून से अगस्त के तीन महीने यूरोप में सबसे गर्म रहे. इसके साथ ही असाधारण रूप से उच्च तापमान के कारण मध्य युग के बाद से महाद्वीप में सबसे खतरनाक सूखा पड़ा है. गर्मी के खतरे से परे पर्यावरण एजेंसी ने कहा जलवायु परिवर्तन से यूरोप में मलेरिया और मच्छरों के काटने से फैलने वाले डेंगू, बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

Tags: Europe, Global warming, Heatwave

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)