
मुंबई. शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन फैन्सा का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही शाहरुख ने अपने बंगले मन्नत की नेमप्लेट बदलवा दी है. अब हीरों वाली डिजाइन की नेमप्लेट मन्नत पर लगाई गई है.
शाहरुख खान के बंगले की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान फैन पेज ने मन्नत की नेमप्लेट की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए हैं. इन वीडियोज में शाहरुख खान की नेमप्लेट मन्नत की डिजाइन हीरेनुमा नजर आ रही है.
हीरों की तरह चमकती है नेमप्लेट
ट्विटर पर साझा किए एक वीडियो में रात के समय मन्नत की नई नेमप्लेट हीरों की तरह चमकती नजर आ रही है. शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Dunki की शूटिंग के लिए दुबई में हैं. राजकुमार हिरानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे. अब शाहरुख अगले साल आने वाली फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं.
Decked in Diamonds Baadshah’s abode ✨ #Mannat, Land’s End The King resides where the journey to dream big begins #ShahRukhKhan pic.twitter.com/xTU8gVZiJU
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 19, 2022
Latest ⚡HQ & tagless video & pics of #Mannat’s diamond nameplate which perfectly symbolises ThePalaceOfTheLastOfTheStars & reminds us of those lyrics Dil Ka Ye Kamal Khile..Sone Ka Mahal Mile..Barasne Lage Heere Moti✨
RT if u can’t wait to click a with it!#ShahRukhKhan pic.twitter.com/fufgJLt8qz— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 19, 2022
शाहरुख के बंगले का हुआ मेकओवर
हाल ही में शाहरुख खान के बंगले के बाहर लगी नेमप्लेट का मेकओवर किया गया है. यहां अक्सर फैन्स आकर फोटो खिंचाते नजर आते हैं. ऐसे ही कुछ फैन्स ने भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें मन्नत के बाहर लगी नई नेमप्लेट हीरों की तरह चमकती नजर आ रही है.
इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 21:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)