e0a4b9e0a580e0a4b0e0a58b e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bfe0a495 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a497e0a58de0a4b0
e0a4b9e0a580e0a4b0e0a58b e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bfe0a495 e0a485e0a4aae0a4a8e0a587 e0a497e0a58de0a4b0 1

हाइलाइट्स

हीरो इलेक्ट्रिक ने ओणम ऑफर लॉन्च किया है.
इसके तहत हर 100वें ग्राहक को फ्री स्कूटर मिलेगा.
यह ऑफर सिर्फ केरल में उपलब्ध है.

नई दिल्ली. इस फेस्टिवल सीजन आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सही मौका है. इस महीने आप इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में घर ले जा सकते हैं. देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) इस महीने खास ऑफर लेकर आई है.

ओणम ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले हर 100वें ग्राहक को मिलेगा. यानी 100 स्कूटर बिकने पर किसी एक ग्राहक को रेंडमली हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये ऑफर अभी सिर्फ केरल के ग्राहकों के लिए है.

यह भी पढ़ें : 5 डोर थार में होगा स्कॉर्पियो क्लासिक का खास फीचर, जल्द होगी लॉन्च

AU स्मॉल बैंक के साथ पार्टनरशिप
हीरो इलेक्ट्रिक ने इस साल की शुरुआत में देश भर में 1000 टचपॉइंच तैयार करने के लिए केरल के मल्लापुरम में अपनी सबसे बड़ी डीलरशिप चालू है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद के लिए हीरो ने AU स्मॉल बैंक के साथ पार्टनरशिप की भी की है जिससे स्कूटर आसान किश्तों पर खरीदा जा सके.

यह भी पढ़ें : क्रेटा और एक्सयूवी 700 की बढ़ेगी टेंशन, नए अवतार में आ रही रेनो डस्टर

इस ऑफर के बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने बताया कि हम देश में ईवी की खरीद बढ़ाने की कोशिशें तेज कर रहे हैं . ईवी को लेकर ग्राहकों की सोच बदलने का यह सबसे बेहतर समय है. ओणम के साथ केरल में फेस्टिवल्स की शुरुआत हो जाती है.

READ More...  ये दो बैंक दे रहे सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9 फीसदी से ज्‍यादा ब्याज, कहां लगाए पैसा

हीरो इलेक्ट्रिक की बढ़िया सेल
हीरो ने जुलाई 2022 में 8786 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए थे. कंपनी ने 108.05% की तगड़ी इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की थी. जुलाई 2021 में कंपनी ने 4223 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए थे. यानी जुलाई 2022 में कंपनी ने 4563 ई-स्कूटर ज्यादा सेल किए. इसी तरह, 213.68% की ईयरली ग्रोथ के साथ ओकिनावा ने भी 8093 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने में कामयाबी हासिल की. ओकिनावा भारतीय बाजार में हीरो को कड़ी टक्कर दे रही है.

Tags: Auto News, Electric Scooter, Hero motocorp

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)