
नई दिल्लीः कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपने ऑफिस में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गई हैं. उनके साथ बेटी प्रियंका गांधी भी आई हैं. सोनिया से नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ होगी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछे गए थे, लगभग वही सवाल सोनिया गांधी से भी पूछे जाएंगे. इधर पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से एसोसिएट जर्नल लिमिटेड ( AJL) की बैलेंसशीट के बारे में पूछा जाएगा. कम्पनियों के दस्तावेजों को दिखाकर उनके बारे में सवाल किए जाएंगे. AJL और यंग इंडिया लिमिटेड, उनके निदेशकों, शेयरधारकों, 90 करोड़ के लोन की प्रकिया से जुड़े सवालों के जवाब भी ईडी उनसे लेना चाहेगी. इस कम्पनी को बनाने की प्रकिया कब शुरू हुई, कौन-कौन लोग इसमे शामिल थे, इस तरह से सवाल भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए तैयार रखे हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से यंग इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व से जुड़े कागजात और AJL की शेयर होल्डिंग से जुड़े कागजात सामने रखकर पूछताछ होगी. AJL की बैलेंसशीट सोनिया गांधी को दिखाकर सवाल जवाब किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस बैलेंसशीट में 90 करोड़ रुपये का जो लोन कांग्रेस फण्ड से दिया गया था, उसका ज़िक्र नहीं है. AJL को यंग इंडिया लिमिटेड ने किस तरह से टेकओवर किया, उसकी पूरी मनी ट्रेल ED के पास मौजूद है. इसी मनी ट्रेल पर सोनिया गांधी से भी पूछताछ की जाएगी.
बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने प्रियंका गांधी से सोनिया गांधी को दी जाने वाली दवा की टाइमिंग के बारे में भी पूछा है. सोनिया गांधी हाल ही में बीमारी से उबरी हैं. इसी बीमारी की वजह से ईडी ने पहले अपनी पूछताछ टाल दी थी. इस मामले में ईडी के अधिकारी सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. राहुल के अलावा कांग्रेस नेता पवन बंसल से 2 बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी एक बार पूछताछ हो चुकी है.
मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला गांधी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन लिमिटेड से जुड़ा है. यह कंपनी 5 लाख की पूंजी से शुरू हुई थी लेकिन ईडी के मुताबिक अब उसके पास 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है जबकि वह कथित रूप से किसी व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं है. यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी के 76 प्रतिशत शेयर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Enforcement directorate, National herald, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 13:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)