e0a4b9e0a588e0a482e0a497e0a4bfe0a482e0a497 e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bfe0a49c e0a494e0a4b0 e0a4aae0a587e0a4a1e0a4bc e0a4aee0a587e0a482

सासाराम (रोहतास)2 घंटे पहले

रोहतास के तुतला भवानी वाटरफॉल में बारिश के बाद शनिवार शाम पानी का प्रवाह अचानक बढ़ गया। इससे तुतला भवानी सरोवर में नहाते समय 6 लोग फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम और तुतला भवानी कमिटी के लोगों ने उनका रेस्क्यू किया।

एक तरफ हैंगिंग ब्रिज और दूसरी तरफ एक पेड़ से रस्सी बांधकर करीब एक घंटे से अधिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सबको बारी-बारी से बाहर निकाला गया।

क्षेत्र में दोपहर बाद से बारिश शुरू हो गई थी। शाम में अचानक तुतला भवानी वाटरफॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे जल प्रवाह बहुत तेज हो गया। उस समय भी कुछ लोग वाटर फॉल के नीचे नहा रहे थे। किनारे के लोग तो निकल गए, लेकिन में बीच में जो लोग थे, वह फंस गए। पानी के तेज प्रवाह में वो किसी तरह पेड़ या चट्टान पकड़ कर खुद को बहने से बचा रहे थे।

रेस्क्यू के दौरान ब्रिज पर खड़े लोगों ने बढ़ाया उत्साह।

रेस्क्यू के दौरान ब्रिज पर खड़े लोगों ने बढ़ाया उत्साह।

हैंगिग ब्रिज और पेड़ में बांधी गई रस्सी
लोगों के वाटर फाल में फंसने की बात सुनते ही मौके पर वन विभाग की टीम और पूजा कमिटी के लोग जुट गए। रस्सी मंगाया गया और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। एक तरफ तुतला भवानी के हैंगिंग ब्रिज में रस्सी को बांधा गया और दूसरी तरफ एक पेड़ से। फिर फंसे सभी लोग बारी-बारी से रस्सी को पकड़कर कर वाटरफॉल से बाहर आए।

इस बीच पुल पर भारी संख्या में लोग जमा थे, वे सभी लगातार उत्साहवर्धन कर रहे थे। मां तुतला भवानी के जयघोष के बीच लोग एक-एक कर बाहर आते गए। तेज बहाव में किनारे खड़े लोग उन्हें तत्काल सहारा दे खींच ले रहे थे। जब आपरेशन पूरा हुआ तो सबने राहत की सांस ली।

READ More...  फिर राजस्थान जैसा तपेगा बिहार:48 घंटे में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; पारा होगा 42 के पार

पूजा कमिटी के वरूण कुमार ने बताया कि वर्षा के बाद वाटरफॉल में पानी बढ़ने से औरंगाबाद से आए 6 लोग पानी के तेज प्रवाह में फंस गए थे। जिन्हें वन विभाग के जवानों की सहायता से बाहर निकाला गया।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)