e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6e0a483 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4abe0a58de0a4a4e0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a587 e0a4ac
e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6e0a483 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4abe0a58de0a4a4e0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a587 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई.
इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद मौजूदा तेलंगाना सरकार का जमकर विरोध हो रहा है.
मंगलवार की शाम को शर्मिला रेड्डी को हैदराबाद के एसआर पुलिस स्टेशन लाया गया है.

हैदराबाद. तेलंगाना में टीआरएस और वाईएसआरटीपी के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला, जिन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश करने के बाद सोमाजीगुड़ा से हिरासत में लिया गया था, उनको हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया है. वहीं वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला के पति अनिल कुमार उनसे मिलने के लिए हैदराबाद के एसआर पुलिस स्टेशन पहुंचे.

इससे पूर्व अनिल कुमार ने कहा था कि पुलिस ने कहा है कि वे शर्मिला को गिरफ्तार करेंगे. वह एक ऐसी महिला हैं जो अच्छे के लिए लड़ रही हैं. वे कहते हैं कि उसने एक पुलिस अधिकारी को बाधित किया और उसके साथ मारपीट की. वहीं बहन शर्मिला रेड्डी से मुलाकात करने के लिए सीएम जगनमोहन रेड्डी के आने के सवाल पर अनिल कुमार ने कहा कि एक भाई के रूप में, वह (आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी) आ सकते हैं. बता दें कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई एस शर्मिला को पुलिस ने मंगलवार को उस समय रोक दिया जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सरकारी आवास परिसर-सह-शिविर कार्यालय की ओर मार्च कर रही थीं.

READ More...  भाई ने नाबालिग चचेरी बहन को रेप कर बनाया गर्भवती, प्रसव के बाद नवजात को फेंका, पुलिस ने बचाया

शर्मिला यह मार्च तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में कर रही थीं. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख शर्मिला ने सोमवार को उनकी ‘प्रजा प्रस्थानम’ नामक राज्यव्यापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में कथित हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय की ओर मार्च किया. टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखा कि वह मार्च के दौरान एक वाहन (जिसकी खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे) में सवार होकर उसे चला रही हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई जबकि वह वाहन में ही बैठी रहीं. पार्टी के कुछ समर्थकों को भी पुलिस वहां से ले गई। शर्मिला को बाद में एसआर नगर थाने ले जाया गया. जिस सड़क पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मार्च कर रहे थे, उस पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई. (इनपुट भाषा से)

Tags: Hyderabad, Telangana

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  तेलंगानाः विधायक खरीद मामले में तीनों आरोपित हुए रिहा, ACB कोर्ट ने दिया था आदेश