e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bfe0a495 e0a495e0a4bee0a4b0
e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a487e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bfe0a495 e0a495e0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से हुई घटना.
आस-पास खड़ी कई अन्य कारें भी चपेट में आ गई.
आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.

नई दिल्ली. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के स्थाई नुमाइश ग्राउंड की पार्किंग भयंकर आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना एक इलेक्ट्रिक कार में आग लग जाने की वजह से हुई और देखते ही देखते आग तेजी से फैली गई और इसकी चपेट में कम से कम 5 और गाड़ियां आ गई. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई.

दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी और उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह घटना हैदराबाद के नुमाइश मैदान की पार्किंग में हुई. जिस गाड़ी में आग लगने के चलते यह पूरी घटना हुई वह जल कर खाक हो गई.

READ More...  एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए लॉन्च हुआ मेट्रीमोनी प्लेटफॉर्म, देखिए कितना बड़ा है ये मार्केट?

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव ने कहा कि आगजनी की इस घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. राव ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार में सबसे पहले आग लगी. जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में कुल 6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

Tags: Auto Expo, Auto News, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)