
हाइलाइट्स
जिनकी आईब्रो धनुष आकार की होती है, वह व्यवहार से काफी अच्छी होती हैं.
जिनकी ठोड़ी पर डिंपल पड़ता हो, वह काफी खुशमिजाज और वफादार होती हैं.
कहते हैं कि महिलाओं को समझना देवताओं के भी बस की बात नहीं है, लेकिन महिलाओं को समझना इतना भी कठिन नहीं होता, जिस हिसाब से ये कहावत बनाई गई है. हां, महिलाओं के शरीर के कुछ अंगों से उनके स्वभाव का पता जरूर चलता है. खासतौर पर महिलाओं के शरीर के तीन अंग ऐसे हैं, जिन पर यदि ध्यान दिया जाए तो महिलाओं की बहुत सी बातों को उनके कहे बिना ही समझा जा सकता है. उनके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. चलिए जानते है वे कौन से अंग हैं, जिनसे महिलाओं के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है.
होंठ
महिलाओं के चेहरे का सबसे आकर्षक अंग होता है उनका होंठ. होठों को देखकर किसी महिला के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके होंठ पतले और लाल होते हैं, उन महिलाओं का स्वभाव पति के प्रति अच्छा होता है. पति को बेहद प्यार करने वाली होती हैं. ऐसी महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी होती है. इसके अलावा, जिन महिलाओं के होंठ मोटे और थोड़े डार्क होते हैं, उनका अक्सर अपने पति से बात-बात में बहस होती रहती है, जिसके कारण अलग होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें – गंगा जल के ये अचूक उपाय कर देंगे जीवन की हर परेशानी को दूर
ठोड़ी पर डिम्पल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसी महिलाएं जिनकी ठोड़ी पर डिंपल पड़ता हो, वह काफी खुशमिजाज और वफादार होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने स्वभाव के अनुरूप दयालु भी मानी जाती हैं. इसके अलावा, जिन महिलाओं की ठोड़ी गोल होती है, उन्हें भाग्यवान माना गया है. लंबी ठोड़ी वाली महिलाएं सांसारिक सुखों की तरफ आकर्षित होती हैं.
यह भी पढ़ें – आपके जीवन की हर समस्या दूर कर देगा गायत्री मंत्र का जाप ! बिजनेस में मिलेगी तरक्की
आईब्रो
माना जाता है कि जिन महिलाओं की आईब्रो व्यवस्थित और धनुष आकार वाली होती है, वह सुंदर, चरित्रवान और वह व्यवहार से काफी अच्छी होती हैं. इसके उलट जिनकी आईब्रो लंबी, मोटी या टूटी हुई होती है, वे स्त्रियां स्वभाव से सख्त होती हैं. जिन महिलाओं की नाक के ऊपर दोनों तरफ से आईब्रो मिलती है, उनकी शादीशुदा जिंदगी कम खुशहाल बीतती है. पति का सुख लंबे समय तक नहीं मिल पाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 02:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)