e0a4b9e0a58be0a49fe0a4b2 e0a495e0a587 e0a4ace0a587e0a4a1e0a4b0e0a582e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a4be e0a4a5e0a4be e0a4b9
e0a4b9e0a58be0a49fe0a4b2 e0a495e0a587 e0a4ace0a587e0a4a1e0a4b0e0a582e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a4be e0a4a5e0a4be e0a4b9 1

Hidden Camera In Hotel: ब्राजील में एक होटल के बेडरूम में कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. यहां एक कपल छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. हैरान करने वाली बात ये है कि इस हिडेन कैमरे के बारे में कपल को एक हफ्ते के बाद पता चला. इसके बाद इन दोनों ने इसकी खबर पुलिस को दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इतना ही नहीं कपल ने इस हिडेन कैमरे को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एना लुसिया और जूलिया स्टोपा ने ऑनलाइन होटल बुक करवाई थी. ये दोनों ब्राज़ील में अपने घर से रियो डी जनेरियो में रहने पहुंचे थे. ये होटल एयरबीएनबी (Airbnb) की थी. एक सप्ताह रहने के बाद, जुलिया ने कहा कि उसने और उसकी पत्नी ने बेडरूम में एक अजीब सा वेंटिलेशन देखा. एक इंस्टाग्राम वीडियो में, टैटू कलाकार ने दिखाया कि कैसे उसे अलमारी के ऊपर ये कैमरे दिखे.

उसने बताया कि कैसे उसने अपने फोन पर फ्लैश को छेद के ऊपर रखा जहां अचानक कैमरे के लेंस के रूप में दिखाई देने वाली चमक दिखाई दी.जूलिया ने कहा, “मैंने एक अलमारी देखी जो कमरे के प्रवेश द्वार के ऊपर थी और मैंने एक चमक देखी. मैंने अपने मोबाइल फोन से फ्लैश के साथ एक तस्वीर ली और जो कैमरे के लेंस की तरह लग रही थी’ एना और जुलिया ने पाया कि कैमरे में एक ऑडियो केबल भी था.

Airbnb ने द सन ऑनलाइन को बताया, ‘हम इस प्रकार की रिपोर्ट को अविश्वसनीय रूप से गंभीरता से लेते हैं, और हमारी विशेष सुरक्षा टीम ने इस होस्ट और लिस्टिंग को प्लैटफॉर्म से हटा दिया है और जांच चल रही है.’ कपल ने इसके लिए हर्जाना मांगा है.

READ More...  सूडान में भारी बारिश का कहर, अब तक 50 से ज्यादा की मौत, हजारों घर डूबे

Tags: Brazil, OMG News, OMG Video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)