e0a4b9e0a58de0a4afe0a581e0a482e0a4a1e0a488 e0a495e0a580 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8
e0a4b9e0a58de0a4afe0a581e0a482e0a4a1e0a488 e0a495e0a580 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8 1

हाइलाइट्स

कंपनी ने फिलहाल कार की रेंज की जानकारी नहीं दी है.
न ही इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा किया गया है.
कंपनी का दावा है कि ये 185 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

नई दिल्ली. ह्युंडई कोना के बाद अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस बात को लेकर घोषणा भी की है कि ioniq 5 को वे जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं. आयोनिक 5 को कंपनी ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और कार में कई ऐसे फीचर्स हें जो इसे अलग प्लेटफॉर्म पर खड़ा करते हैं.

कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग को लेकर है. आयोनिक 5 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक स्टैंडर्ड फोन से भी तेज चार्ज हो जाती है. कंपनी ने दावा किया है कि कार की बैट्री को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 18 मिनट का समय लगेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये 400 किमी. के ऊपर ही रेंज देगी.

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 से उठा पर्दा, यहां जानें पूरी डिटेल

आयोनिक 5 में 350 किलोवाट का डीसी चार्जर दिया गया है. ये एक फास्ट चार्जर है जिससे केवल 18 मिनट में कार 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. हालांकि इस चार्जर के लिए घर पर क्या इंस्टॉलेशन करवानी होगी इसके संबंध में भी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो कंपनी ने क्लेम किया है कि ये 185 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

READ More...  Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर का भाव

कोना के बाद दूसरी कार
ह्युंडई की इंडियन मार्केट में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने जा रही है. इससे पहले 2019 में कंपनी ने कोना मार्केट में लॉन्च की थी. कोना को एक मिक्सड रेस्पॉन्स इंडियन मार्केट में मिला था. हालांकि कंपनी ने उसे प्रीमियम सेगमेंट के तौर पर ही पेश किया था और इसकी सेल्स फिगर भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे थे. लेकिन अब आयोनिक 5 को लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि इसको लेकर कंपनी ने अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. अब बताया जा रहा है कि 2023 में ही कंपनी इस कार को लॉन्च करने जा रही है.

Tags: Auto News, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)