10 e0a4aee0a580e0a4a8e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b5e0a4bee0a487e0a482e0a49f e0a4aae0a4b0 20 e0a4b2e0a4be

सीवानएक घंटा पहले

नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड के राजेंद्र पथ पर स्थित इंडियन बैंक में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने तकरीबन 20 लाख रुपए की लूट की है। घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे की है। 5 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के भीतर प्रवेश किया और गन प्वाइंट पर 10 मीनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना सीवान एसपी को दी।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे समेत तमाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है।

इस संबंध में बैंक के कैशियर अमित कुमार ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने एका-एक बैंक के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद स्टाफ को एक तरफ कर दिया। उसके बाद बैंक उपभोक्ताओं को दूसरी तरफ खड़ा कर सैफ की चाबी छीन ली और पूरे रुपए को बैग में भरकर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए।

10 e0a4aee0a580e0a4a8e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b5e0a4bee0a487e0a482e0a49f e0a4aae0a4b0 20 e0a4b2e0a4be 1

13 अप्रैल को 5 नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट लिए थे 26.40 लाख

सीवान नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से डेढ़ माह पूर्व 13 अप्रैल बुधवार की सुबह अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे। सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर बैंक में चार की संख्या में बदमाशों ने प्रवेश किया था। हथियार से लैस सभी अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले की अभी उद्भेदन करने में ही ड्यूटी थी। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने सीवान शहर में दिनदहाड़े लूटपाट की यह दूसरी घटना को अंजाम दिया है।

READ More...  बिहार में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू मारा:सीतामढ़ी में अंकित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; FIR से नूपुर का जिक्र हटाने का आरोप

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)