सीवानएक घंटा पहले
नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड के राजेंद्र पथ पर स्थित इंडियन बैंक में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने तकरीबन 20 लाख रुपए की लूट की है। घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे की है। 5 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के भीतर प्रवेश किया और गन प्वाइंट पर 10 मीनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना सीवान एसपी को दी।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे समेत तमाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है।
इस संबंध में बैंक के कैशियर अमित कुमार ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने एका-एक बैंक के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद स्टाफ को एक तरफ कर दिया। उसके बाद बैंक उपभोक्ताओं को दूसरी तरफ खड़ा कर सैफ की चाबी छीन ली और पूरे रुपए को बैग में भरकर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए।

13 अप्रैल को 5 नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट लिए थे 26.40 लाख
सीवान नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से डेढ़ माह पूर्व 13 अप्रैल बुधवार की सुबह अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे। सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर बैंक में चार की संख्या में बदमाशों ने प्रवेश किया था। हथियार से लैस सभी अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले की अभी उद्भेदन करने में ही ड्यूटी थी। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने सीवान शहर में दिनदहाड़े लूटपाट की यह दूसरी घटना को अंजाम दिया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)