10 diwali classic hits e0a49ce0a589e0a4a8e0a580 e0a4b5e0a589e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4a7e0a4b0e0a58de0a4aee0a587
10 diwali classic hits e0a49ce0a589e0a4a8e0a580 e0a4b5e0a589e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 e0a4a7e0a4b0e0a58de0a4aee0a587 1

मुम्बई. आप सभी रीडर्स को ’हैप्पी दिवाली’. क्या आप पुराने गानों के शौकीन हैं? क्या आप ऐसे क्लासिक गानों की तलाश में हैं जो दिवाली के इर्द-गिर्द बुने गए हों? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आइए, हम आपको पुराने दौर में ले चलते हैं, जब हर त्योहार को लेकर गाने बनाए जाते थे. दिवाली के मौके पर उस दौर के कुछ क्लासिक हिट्स पर नजर डालते हैं, जो आज भी गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं…

पुराने दौर की फिल्मों में एक खासियत होती थी. इन फिल्मों में भारतीय त्योहारों को बड़ी प्रमुखता से दिखाया जाता था. इस कड़ी में अधिकतर सभी फिल्मों में अलग-अलग त्याहारों से जुड़े गाने जरूर होते थे. दिवाली चूंकि सबसे बड़ा त्योहार है, ऐसे में कई फिल्मों में दिवाली से जुड़े गाने शामिल हैं.

  • गानाः कैसे दिवाली मनाएं हम लाला…
    फिल्मः पैगाम, 1959
    जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया यह गाना फन मूड से भरपूर है.

2. गानाः आई अब के साल दिवाली…
फिल्मः हकीकत, 1965
सेना पर आधारित इस फिल्म में लता मंगेश्कर की आवाज से सजा यह गाना दिल को छूता है.

3. गानाः इस रात दिवाली कैसे…
फिल्मः सबसे बड़ा रुपया, 1955
मोहम्मद रफी, शमशाद बेगम, आशा भोंसले ने इस गीत को आवाज दी है.

4. गानाः लाखों तारे आसमान में
फिल्मः हरियाली और रास्ता, 1962
माला सिन्हा और मनोज कुमार पर फिल्माया यह गाना प्यार से सजा है.

5. गानाः आई है दिवाली
फिल्मः शीश महल, 1950
गीता दत्त और शमशाद बेगम की आवाज में यह गाना आज भी उत्साहित करता है.

READ More...  आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने किया पहले बच्चे का स्वागत, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

6. गानाः जगमगाती दिवाली की रात आ गई…
फिल्मः स्टेज, 1951
पुराने दौर में यह गाना काफी हिट हुआ था. इसे आशा भोंसले ने आवाज दी थी.

7. गानाः दीप जलेंगे दिवाली आई…
फिल्मः पैसा, 1957
गीता दत्त की आवाज में यह गाना दिवाली के उत्साह से भरा हुआ है.

8. गानाः मेले हैं चिरागों के..
फिल्मः नजराना, 1961
लता मंगेश्कर ने इस गाने को आवाज दी थी. यह भी दिवाली की रौनक को दर्शाता है.

9. गानाः एक वो भी दिवाली थी..
फिल्मः नजराना, 1961
मुकेश की आवाज में यह गाना दिल को छूता है.

10. गानाः दीप दिवाली के
फिल्मः जुगनू, 1973
किशोर कुमार की आवाज से सजा और धर्मेंन्द्र पर फिल्माया गया यह गाना दिवाली पर सबसे परफेक्ट है.

Tags: Dharmendra, Diwali, Kishore kumar, Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)