12 e0a49fe0a4a8 e0a496e0a4a4e0a4b0e0a4a8e0a4bee0a495 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a497e0a58de0a4b0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4b0
12 e0a49fe0a4a8 e0a496e0a4a4e0a4b0e0a4a8e0a4bee0a495 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a497e0a58de0a4b0e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4b0 1

पलेखोरी (यूनान). उत्तरी यूनान में कवाला शहर के समीप शनिवार को यूक्रेन की एक विमानन कंपनी का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय निवासियों ने हादसे के बाद दो घंटों तक धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटें उठती देखी. यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि यह विमान सर्बिया से जॉर्डन जा रहा था. सोवियत द्वारा निर्मित इस टर्बोप्रोप विमान का संचालन मेरिडियन कंपनी कर रही थी.

यूनान के मीडिया ने बताया कि विमान में आठ लोग सवार थे और इसमें 12 टन ‘‘खतरनाक सामग्री’ ले जाई जा रही थी जिसमें से ज्यादातर विस्फोटक थीं. बहरहाल, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है कि विमान में क्या ले जाया जा रहा था.

दुर्घटनास्थल से तीव्र गंध आने के कारण एहतियात के तौर पर इसके पास स्थित दो इलाकों में रहने वाले लोगों से पूरी रात अपने घर की खिड़कियां बंद रखने, घर से बाहर न निकलने और मास्क पहनने के लिए कहा गया है. प्राधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि क्या विमान में खतरनाक रसायन था.

यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि पायलट ने विमान के एक इंजन में दिक्कत की जानकारी दी थी और उसे थेसालोनिकी या कवाला हवाईअड्डों पर उतरने का विकल्प दिया गया था और उसने यह कहते हुए कवाला पर उतरने का फैसला किया था कि उसे आपात स्थिति में विमान को उतारना पड़ेगाा.

इसके तुरंत बाद विमान के साथ संपर्क टूट गया. विमान हवाईअड्डे से करीब 40 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना से पहले आग का गोला और धुएं का गुबार देखने की सूचना दी. दमकल सेवा ने घटनास्थल के आसपास के 400 मीटर के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है.

READ More...  यूक्रेन का दावा रूस 'पावर ग्रिड' को बना रहा है बैटल ग्राउंड, देश के 30 प्रतिशत बिजली घरों को किया तबाह

Tags: Russia ukraine war, Ukraine

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)