
मुंबई. टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (tunisha sharma) ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तुनिषा आज अली बाबा दास्तां ऐ काबुल के सेट पर पहुंची और मेकअप कराया. इसका वीडियो भी तुनिषा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके कुछ ही घंटों बाद तुनिषा की मौत की खबर सामने आ गई. तुनिषा ने निधन की खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में मातम पसर गया है.
तुनिषा ने महज 20 साल में सफलता का एक खास शिखर पा लिया था. तनिषा कच्ची उम्र से अभिनय की दुनिया में अपने अभिनय को पका रही हैं. तुनिषा को महज 12 साल में पहला पे-चेक मिल गया था. 18 अक्टूबर 2021 को Etimes को दिए इंटरव्यू में तुनिषा ने बताया कि उन्हें महज 12 साल की उम्र में अपना पहला पे-चेक मिला था. हालांकि तुनिषा बताती हैं कि उस समय मेरा पूरा काम मेरी मां देखती थी. वही मेरा पूरा हिसाब किताब रखती हैं.
टाइगर श्रॉफ के ऊपर था क्रश
आगे अपनी सबसे पहली चीजों के बारे में बात करते हुए तुनिषा बताती हैं कि उनका टाइगर श्रॉफ के ऊपर क्रश था. साथ ही तुनिषा ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वे महज 12 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी तभी मेरे क्लासमेट ने मुझे टेबल के नीचे से लवलेटर दिया था. तुनिषा बताती हैं कि मेरा क्लासमेट एक सरदार था मैं उसका नाम नहीं लूंगी लेकिन उसने मुझे लवलेटर दिया था.
आज भी याद है लवलेटर
हालांकि हमारे बीच में कुछ हुआ नहीं लेकिन मुझे उसका लवलेटर आज भी याद है. अपनी सबसे पहली बेस्टफ्रेंड के बारे में बात करते तुनिषा बताती हैं कि श्रेया मेरी सबसे पहले सबसे अच्छी दोस्त थी. अपनी पहली फॉरेन ट्रिप को लेकर तुनिषा बताती हैं कि पहली बार कहानी 2 के शूट के लिए उन्हें पहली बार विदेश जाने का मौका मिला. तुनिषा ने बताया कि हम शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क गए थे.
किसी से नहीं करती फाइट
अपनी पहली फाइट के बारे में बात करते हुए तुनिषा बताती हैं कि मैं झगड़ों से हमेशा ही बचती हूं. अगर कोई बात है तो उसे प्यार से सुलझाने की कोशिश करती हूं. मैं कभी भी किसी से लड़ाई नहीं करती. सबसे पहले कैमरा फेस करने पर तुनिषा बताती हैं कि टीवी सीरियल महाराणा प्रताप के लिए सबसे पहले मैंने कैमरा फेस किया था. शो के लिए मुझे मॉक शूट के लिए बुलाया गया था. जिसमें मुझे फाइनली सिलेक्ट कर लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 21:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)