13 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a489e0a4aee0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4afe0a4be e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a495
13 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a489e0a4aee0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4afe0a4be e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a495 1

मुंबई: जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में अपने बीते दिनों को याद करती हैं. नानी-नातिन की बातचीत में जया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन भी हैं. तीनों इस एपिसोड में ‘फंड और महिलाएं’ मुद्दे पर बात करती नजर आ रही हैं. जया अपने अभिनय के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि पहली बार जब पैसे कमाए, तब वह सिर्फ 13 साल की थीं और उन्हें नहीं पता कि कितना पैसा मिला था.

दरअसल, जया बच्चन ने 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से डेब्यू किया था. उस वक्त जया महज 13 साल की टीनएजर थीं. अपने पहले पेमेंट चेक के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस नव्या नवेली के पॉडकास्ट में बताती हैं कि मैंने 13 साल की उम्र में पैसे कमाए, लेकिन मुझे नहीं पता कि कितने पैसे थे. मैंने कभी अपने पिता से पूछा नहीं और इसकी मुझे कभी परवाह भी नहीं थी.

पहली सैलरी से उनके पिता ने रिकॉर्ड प्लेयर खरीदा था
जया अपने पिता तरुण कुमार भादुड़ी को याद करते हुए बताती हैं कि मेरी पहली सैलरी से बाबा मेरे लिए रिकॉर्ड प्लेयर खरीद कर लाए थे. जब मैं इंस्टीट्यूट जाती थी तो मैंने अपने पिता से कहा कि मैं नहीं चाहती कि आप फाइनेंस करें, अपनी पढ़ाई का खर्चा मैं खुद उठाऊंगी.

‘गुड्डी’ के सेट पर दोबारा मिले थे अमिताभ बच्चन
जया बच्चन ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की. वहीं पर अमिताभ बच्चन से जया की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद, फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर दोनों एक्टर्स साल 1971 में मिले. इस फिल्म में जया ने बड़े होने पर पहली बार लीड रोल प्ले किया था. एक दूसरे को कुछ साल डेट करने के बाद, अमिताभ और जया ने साल 1973 में शादी कर ली थी.

READ More...  छोटी गलती से बर्बाद हो गया प्रभास के जन्मदिन का जश्न, खतरे में पड़ गईं सैकड़ों जिंदगी


नव्या के पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने बताया कि मेरी मां (इंदिरा भादुड़ी) के पास एक छोटा किट था, जिसमें वह पैसे रखती थीं और कहती थीं कि ये भगवान के लिए है. उनके लिए सारी चीजें ऐसी ही थी कि ये भगवान करेगा, ये भगवान ने किया.

Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Navya Naveli nanda, Shweta bachchan nanda

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)