13 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4ade0a4bee0a497e0a580 e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a4a1
13 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4ade0a4bee0a497e0a580 e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a4a1 1

हाइलाइट्स

पिता पर अपनी 16 साल की बेटी की हत्या का आरोप
बेटी के अफेयर से नाराज था पिता, गला दबाकर उतारा मौत के घाट
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

आंध्र प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विशाखापट्टनम में एक पिता पर अपनी 16 साल की बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने सोशल पर एक वीडियो अपलोड कर अपना जुर्म कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी पिता ने बेटी की हत्या की जो वजह बताई वो दिल दहला देने वाली है. आरोपी का कहना है कि बेटी का पड़ोस में रहने वाले शख्स के साथ अफेयर. इस बात से नाराज होकर उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने आरोपी की पहचान वरा प्रसाद के रूप में की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपना जुर्म कबूल किया था. वायरल वीडियो में आरोपी ने कथित तौर पर कहा है कि उसने अपनी छोटी बेटी की हत्या कर दी है, क्योंकि उसका ध्यान पढ़ाई में नहीं लग रहा था. उसके किसी शख्स के साथ अफेयर चल रहा था.

बेरहमी से उतारा बेटी को मौत के घाट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पेशे से एंबुलेंस ड्राइवर है. वीडियो में आरोपी ने कथित तौर पर कहा है कि उसने अपनी बेटी को सबकुछ दिया जो उसने मांगा. उसने बेटी को दूसरे शख्स से बात नहीं करने की भी सलाह दी थी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी. फिर आखिर में उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की है.

READ More...  टीआरपी हेरफेर मामला: सीबीआई ने 'बार्क' के पूर्व सीईओ सुनील लुल्ला के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

ये भी पढ़ें:  प्रेमी को पाने के लिए पति की हत्या, शूटर्स को सुपारी देकर करवाया गोलियों से छलनी

पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि करीब 13 साल पहले आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई थी. फिर उसकी बड़ी बेटी ने भी अपनी मर्जी से शादी कर ली. फिर छोटी बेटी भी ऐसा ही करने की कोशिश  कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Murder

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)