
हाइलाइट्स
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हराया
1768 रन बनने के बावजूद रावलपिंडी टेस्ट का नतीजा निकला
नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसने जीत के साथ इस दौरे की शुरुआत की. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 74 रन से जीत लिया. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने रावलपिंडी के बेजान विकेट पर जिस तरह से जीत दर्ज की, वो हर टीम के लिए एक सबक है. स्टोक्स ने रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी 35.5 ओवर में 264/7 के स्कोर पर घोषित कर दी थी, तब हर किसी ने उनके इस फैसले को इस नजरिये से देखा था कि स्टोक्स ने बड़ा जोखिम लिया है. क्योंकि जिस विकेट पर पहली दो पारियों में ही 1200 से अधिक रन बन चुके थे. उसपर आखिरी पारी में पाकिस्तान के लिए 343 रन का पीछा करना नामुमकिन नहीं होगा. लेकिन, स्टोक्स ने इसे गलत साबित कर दिया और जिस बेजान विकेट पर पहले तीन दिन में सिर्फ 17 विकेट गिरे थे. उसपर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 268 रन पर आउट कर मैच जीतने के साथ ही सीरीज में भी 1-0 की बढ़त ले ली.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ रावलपिंडी टेस्ट एक और मायने में खास रहा. यह टेस्ट का अबतक सबसे हाई स्कोरिंग मैच है, जिसका नतीजा निकला है. पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुए रावलपिंडी टेस्ट में कुल 388.5 ओवर में 4.54 के रनरेट से 1768 रन बने और 37 विकेट गिरे. लेकिन, इंग्लैंड इस टेस्ट को 74 रन से जीतने में सफल रहा. इतना ही नहीं, यह इकलौता मैच भी है, जिसमें दो 550 प्लस के स्कोर पहली पारी में बने हैं और मैच का नतीजा निकला है.
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार मैच में 800 रन के बनाने के बाद मिली हार
इंग्लैंड के ‘दिलेर’ कप्तान ने पाकिस्तान को घर पर घुसकर मारा, रावलपिंडी में चुनौती देकर जीता मुकाबला
किसी एक टेस्ट में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1939 में हुए डरबन टेस्ट के नाम दर्ज है. इस टेस्ट की चार पारियों को मिलाकर कुल 1981 रन बने थे. इस टेस्ट में पांच शतक और एक दोहरा शतक लगा था. हालांकि, यह टेस्ट ड्रॉ रहा था. इससे पहले, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1930 में किंग्सटन टेस्ट में भी 1815 रन बने थे. इस मैच में एक तिहरा और एक दोहरा शतक लगा था. हालांकि, यह टेस्ट भी ड्रॉ रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, England vs Pakistan, James anderson, Ollie Robinson, Pakistan
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 18:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)