- Hindi News
- Local
- Bihar
- See Beautiful Pictures Of Mahaparva In Pictures, Arghya Given To The Setting Sun
बिहार20 मिनट पहलेलेखक: विशाल कुमार झा
- कॉपी लिंक

वैशाली के हाजीपुर कोनहारा गंडक घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़।
बिहार में रविवार को छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को शाम का अर्घ्य दिया है। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ पर पूजन अर्चन के लिए व्रती महिलाओं तथा उनके परिवार के सदस्यों के गंगा घाटों के पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छठ पूजा की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई। 15 तस्वीरों में देखिए बिहार में छठ की छटा को…

सीएम नीतीश ने CM आवास पर बेटे निशांत के साथ छठ पूजा पर दिया अर्घ्य। अर्घ्य देते हुए उन्होंने बिहारवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सीएम की भाभी और भतीजी ने इस साल छठ व्रत किया हैं।

वैशाली के हाजीपुर कोनहारा गंडक घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़। छठ पूजा के अवसर पर वैशाली में अलग-अलग घाटों पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और गंगा मैया की पूजा अर्चना की।

भागलपुर के चंपा नदी छठ घाट पर पूजा करती छठ व्रती। जिले में स्थित गंगा घाटों पर किसी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक रही।

बक्सर के रामरेखा घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। जिले में घाट पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किया गया। सिर्फ पैदल चलने वाले लोगों को ही प्रवेश मिला।

भागलपुर के चंपा नदी छठ घाट पर सूर्य भगवान की उपासना करती वृद्धा। जिले में प्रकृति और संस्कृति से जुड़े छठ पर्व में घाट पर रविवार को श्रद्धा का रंग देखने को मिला।

औरंगाबाद के देव घाट पर शाम का अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु। इस दौरान करीब 3 हजार से अधिक लोग अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंचे।

डेहरी में सोन नदी छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी आशीष भारती। सोन नदी घाट पर छठव्रतियों के लिए दातुन से लेकर महिलाओं के चेंजिंग रूम तक की व्यवस्था की गई है।

औरंगाबाद के देव घाट पर सूर्य को अर्घ्य देती छठ वर्ती। इस दौरान देव घाट पर एंबुलेंस, बोट, डॉक्टरों की टीम के साथ ही हवन के लिए हुमाद स्थल भी बनाया गया।

HAM नेता दानिश रिजवान ने पटना में छठ महापर्व पर अर्घ्य दिया। सीएम नीतीश, तेजस्वी, अशोक चौधरी समेत कई नेताओं ने रविवार शाम को अर्घ्य दिया।

औरंगाबाद में छठ घाट पर पुलिस की तैनाती के बीच पूजा करते श्रद्धालु। इधर, कोविड को देखते हुए जिले के कई घाटों को सैनिटाइज किया गया।

भागलपुर के लंच घाट पर परिवार के साथ पहुंची छठ व्रती। प्रशासन ने भीड़ को लेकर कई घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य पहले से ही कर लिया था।

भागलपुर में छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु। छठ पर्व पर इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां उमड़ पड़े।

भागलपुर के बूढ़ानाथ घाट पर पहुंचे श्रद्धालु। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों की भीड़ भागलपुर जिले के गंगा घाटों पर सुबह से ही उमड़ पड़ी।

जमुई में छठ पूजा पर सिर पर टोकरी उठाकर घाट जाते श्रद्धालु। इस दौरान घाट पर पर्याप्त जगह होने से श्रद्धालुओं को वहां सूप, दउरा रखने में सुविधा हुई।

पटना के कंकड़बाग इलाके के बजरंग घाट पर पूजा करती छठ व्रती। पटना के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर पर ही पूजा अर्चना की।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)