15 years of ranbir kapoor e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5e0a581e0a4a1

मुंबई: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सांवरिया’ (Sonam Kapoor) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो अपनी अलग पहचान बनाई थी. करियर के इन 15 साल में रणबीर 30 से भी ज्यादा किरदारों को निभाकर आज बॉलीवुड के रॉकस्टार बन गए हैं.

अपने फिल्मी करियर में रणबीर ने साल 2022 में भी दो बड़ी फिल्मों के साथ फैंस का दिल जीता है. उनकी दोनों ही फिल्मों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इन दोनों फिल्मों को इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि कैसे रणबीर कपूर अपने किरदारों से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. एक करण मल्होत्रा ​​की ‘शमशेरा’ जिसमें रणबीर ने चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की और एक उनकी ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ शिवा जिसमें वह अपनी लवलेडी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. हाल ही में ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज की गई है. उनकी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 400 करोड़ का कलेक्शन कर रणबीर कपूर के टैलेंट को साबित कर दिया था.

ranbir kapoor

‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर

सिड और बनी का किरदार
वैसे इससे पहले भी रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ साल 2009 में ‘वेक अप सिड’ में साथ काम इस फिल्म में उन्होंने एक आलसी, लापरवाह किशोर का किरदार निभाया था, जो कॉलेज से नफरत करता है, इसके बाद रणबीर ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013), में एक बार फिर अयान मुखर्जी के साथ आए. इस फिल्म ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म में बनी के किरदार ने फैंस को पागल कर दिया था.

ranbir kapoor

READ More...  बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर ने सनी लियोनी को अपनी अगली फिल्म में किया साइन, एक्ट्रेस बोलीं- 'सपने सच होते हैं'
‘राजनीति’ में भी दिखा रणबीर कपूर का जलवा

समर प्रताप का किरदार
अपने अलग-अलग किरदारों से रणबीर ने हमेशा ये साबित किया है कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. अपने किरदारों से फैंस को दिल चुराकर ही रणबीर ने आज बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना रखी है. अपने रोमांटिक की हीरो की इमेज से परे उन्होंने साल 2010 में ‘राजनीति’ जैसी फिल्म में भी काम किया जो उनकी इमेज से एकदम हटकर थी. प्रकाश झा की इस फिल्म में समर प्रताप का किरदार निभाकर रणबीर ने काफी वाहवाही लूटी. इस फिल्म में अपने किरदार से रणबीर ने ये साबित कर दिया था कि वह हर किरदार के साथ न्याय करने में सक्षम हैं.

15 Years Of Om Shanti Om: रेट्रो स्टाइल लुक में छा गई थीं दीपिका पादुकोण, मलाइका ने बनवाई थी शाहरुख खान संग जोड़ी

हरप्रीत सिंह बेदी का किरदार
साल (2009) में आई ‘रॉकेट सिंह’ में हरप्रीत सिंह बेदी की भूमिका में रणबीर ने अपने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया था. उनकी इमेज से बिल्कुल अलग इस किरदार में रणबीर काफी हटकर नजर आए. कहीं भी उनकी रोमांटिक इमेज उनेक इस किरदार में नजर नहीं आई. बल्कि इस फिल्म में वह एक ऐसे इंसान के रूप में नजर आए जो अपनी कंपनी शुरू करने के लिए कॉर्पोरेट बिल्डअप से मुक्त होना चाहता है.

बता दें के अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में रणबीर ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं. जो काबिल-ए-तारीफ हैं. अनुराग बसु और इम्तियाज अली के साथ भी उन्होंने भले ही हिट फिल्में न दी हों, लेकिन इन फिल्मों में उनके निभाए किरदार लोगों को काफी पसंद आए हैं. ‘रॉकस्टार’ (2011) और ‘तमाशा’ (2015) में उन्हें देखना उनके फैंस के लिए एक ट्रीट जैसा था. ‘बर्फी’ (2012) और ‘जग्गा जासूस’ (2017) में भी रणबीर का अलग अवतार देखने को मिला.

READ More...  Jr NTR के साथ साउथ डेब्यू की खबरों पर जाह्नवी कपूर ने दिया रिएक्शन, बोलीं- 'अब तक नहीं मिला ऑफर'

रणबीर कपूर की एक और चीज ऐसी है जो उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है. आज के इस दौर में जब सोशल मीडिया पर हर आम इंसान भी छाया हुआ है, ऐसे में रणबीर कपूर सभी प्लेटफॉर्म से दूर हैं. इतना ही नहीं रणबीर अकेले ऐसे अभिनेता है जो हर तरह के किरदार निभाना पसंद करते हैं. वह अपने हर किरदार से जोखिम लेने से नहीं डरते. बतौर एक्टर अपने करियर के 15 सालों में रणबीर बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है. फैंस का दिल जीतकर वह आज भी बॉलीवुड के रॉकस्टार बने हुए हैं.

Tags: Entertainment news., Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)