18 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4b0e0a58de0a4b7e0a4a6e0a4be e0a495e0a4be e0a4a6e0a4ae e0a485e0a4ac e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2
18 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4b0e0a58de0a4b7e0a4a6e0a4be e0a495e0a4be e0a4a6e0a4ae e0a485e0a4ac e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2 1

नई दिल्ली. तेजी से उभरती हुई भारतीय भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने ताशकंद में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं का 45 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. भारत की इस 18 वर्षीय भारोत्तोलक ने कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने मई में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने के दौरान उठाए 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन से चार किलो वजन अधिक उठाया.

भारत की सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता. युवा विश्व चैंपियनशिप की इस कांस्य पदक विजेता ने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया.

Shooting WC: अनीश-रिद्म की जोड़ी चमकी, 25मी रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता

लक्ष्य सेन: छोटी उम्र से ही शुरू किया खेलना, पिता भी दिग्गज कोच, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक की उम्मीद

पुरुषों के 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता. वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे. महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भारत के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं लेकिन ओलंपिक में सिर्फ कुल भार के लिए एक पदक दिया जाता है.

Tags: Indian weightlifter, Sports news, Weightlifting

READ More...  सौरव गांगुली अगले 3 जन्म तक करना चाहते हैं यह काम, फोटो शेयर कर बताई ख्वाहिश

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)