1901 के बाद 8वां सबसे ज्यादा गर्म साल रहा 2020: IMD- India TV Hindi
Image Source : PTI 1901 के बाद 8वां सबसे ज्यादा गर्म साल रहा 2020: IMD

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 1901 के बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा लेकिन 2016 की सबसे अधिक गर्मी की तुलना में यह “काफी कम” रहा। 

विभाग ने 2020 के दौरान भारत की जलवायु संबंधी एक बयान में कहा कि वर्ष के दौरान देश में औसत वार्षिक तापमान सामान्य से 0.29 डिग्री सेल्सियस अधिक था। यह आंकड़ा 1981-2010 के आंकड़ों पर आधारित है। 

आईएमडी ने कहा कि 1901 में देश भर के रिकार्ड रखने की शुरूआत हुयी और उसके बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा। हालांकि, यह 2016 के अधिकतम स्तर से काफी कम है। 

आईएमडी के अनुसार रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे ज्यादा गर्म वर्षों का क्रम इस प्रकार रहा- 2016, 2009, 2017, 2010 और 2015 । आंकड़ों के अनुसार, 1901 के बाद से 15 सबसे ज्यादा गर्म वर्षों में 12 वर्ष 2006 से 2020 के दौरान रहे।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)

READ More...  अमेठी में अपना 'घर' बनाएंगी स्‍मृति ईरानी, कल कराएंगी जमीन की रजिस्ट्री