
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर की शुरुआत करते हुए हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है, जबकि इस साल अपनी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के उपकप्तान होंगे.
सूर्यकुमार ने भारतीय क्रिकेट में कम समय में काफी सफलता हासिल की है. उनके कुछ शॉट तो ऐसे होते हैं जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. विकेट के चारों ओर शॉट मारने की सूर्यकुमार की खासियत उन्हें सबसे अलग करती है. सूर्यकुमार 32 साल की उम्र में दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बने हैं और यह सफर उन्होंने काफी तेजी से तय किया.
सूर्यकुमार के टी20 आंकड़ों पर एक नजर
सूर्यकुमार 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं. अपने टी20 करियर में सूर्यकुमार ने अब तक 42 मैचों की 40 पारियों में 44 की औसत और 180.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 1408 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 2 शतक भी निकले हैं. अपनी 40 पारियों में 131 चौके और 80 छक्के जड़ने वाले सूर्यकुमार का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में व्यक्तिगज निजी स्कोर 117 रन है.
कोहली और केएल राहुल की टी20 टीम से छुट्टी
विराट कोहली और केएल राहुल भी टी20 टीम में नहीं हैं और ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित शर्मा को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जायेगा. गुजरात टाइटंस को आईपीएल के उसके पहले ही सत्र में खिताब दिलाने वाले पंड्या को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही रोहित की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था.
टी20 टीम में पहली बार तेज गेंदबाज शिवम और मुकेश को मौका
रोहित अंगूठे की हड्डी खिसकने के बाद अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह नहीं कहा गया है कि यह बदलाव स्थायी है या सिर्फ एक श्रृंखला के लिये है. टी20 टीम में तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार मौका मिला है. मावी को आईपीएल नीलामी में टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा है. रूतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी भी टी20 टीम में हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 23:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)