20 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b7e0a580e0a4af e0a4afe0a581e0a4b5e0a4a4e0a580 e0a495e0a580 e0a4b2e0a4bee0a4b6 e0a4aae0a587e0a4a1e0a4bc e0a4b8

शेखपुरा35 मिनट पहले

शेखपुरा में सोमवार की सुबह अरियरी प्रखंड मुख्यालय फरपर गांव के बगल से होकर गुजरनेवाली कौरीहार नदी के समीप रौंदा खंधा में एक 20 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकते मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। मृतका की पहचान रामपुर गांव निवासी स्व. रामदेव चौहान की 20 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी के रूप में हुई है।

इस बाबत अरियरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव ने बताया कि युवती ने एक साल पहले बगल के गांव फरपर गांव निवासी इंदल चौहान के पुत्र सुभाष कुमार से प्रेम विवाह रचाई थी। शादी के बाद से युवती अपने ससुराल में ही रह रही थी।उन्होंने बताया कि आज जब लोग खंधा की ओर अपनी फसल देखने गए तो युवती की लाश फरपर गांव से पश्चिम खंधा में एक पेड़ से लटकती मिली।

20 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b7e0a580e0a4af e0a4afe0a581e0a4b5e0a4a4e0a580 e0a495e0a580 e0a4b2e0a4bee0a4b6 e0a4aae0a587e0a4a1e0a4bc e0a4b8 1

युवती की लाश मिलने खबर मिलने के बाद आसपास के गांव के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई।जबकि अरियरी थाना पुलिस की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार और दारोगा ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मृतका की लाश को जब्त कर ली।उधर युवती के मौत का कारण पति एवं ससुराल वालों से अनबन होना बताया जा रहा है। वहीं मृतका के मायके के परिजन पति एवं ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी है।

READ More...  रोहतास में अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा:छिनतई कर भाग रहे थे, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

घटना की सूचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। मायके वाले लाश को पेड़ से उतारने नहीं दे रहे हैं। वे आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)