20 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 e0a49ae0a588e0a482e0a4aae0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a496e0a4bfe0a4b2
20 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 e0a49ae0a588e0a482e0a4aae0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a496e0a4bfe0a4b2 1

हाइलाइट्स

20 साल का विश्व चैंपियन खिलाड़ी बना रणजी टीम का कप्तान
100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी पर मिली तरजीह
पहले रणजी ट्रॉफी मैच की दोनों पारी में शतक जमाया था

नई दिल्ली. इस साल वेस्टइंडीज में हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था. इस टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल के हाथों में थी. एक साल का वक्त भी नहीं बीता और 20 साल के इस बैटर को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. धुल को दिल्ली टीम का कप्तान बना दिया गया है. वो इस रणजी सीजन में दिल्ली की कमान संभालते नजर आएंगे.

दिलचस्प बात यह है कि यश उस दिल्ली टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, जिसमें 105 टेस्ट खेलने वाले ईशांत शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं. धुल संभवत: दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक होंगे. एक दिन पहले ही दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी सीजन के लिए दिल्ली टीम का ऐलान किया था और डीडीसीए ने धुल को कप्तानी सौंपकर सबको चौंका दिया.

धुल ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर ठोके थे दो शतक
धुल ने पिछले साल ही रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक सिर्फ 8 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं. इसमें उन्होंने 74 की औसत से 820 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बैटर ने इस साल फरवरी में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने के बाद दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया था. धुल ने पहली और दूसरी दोनों ही पारियों में ओपनिंग करते हुए शतक ठोका था. यह मैच ड्रॉ रहा था.

READ More...  हार्दिक पंड्या कैसे बिताते हैं अपना दिन? VIDEO में देखें उनके जिंदगी का एक दिन

डीडीसीए का बड़ा फैसला
ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारी इस सीजन से कड़े बदलाव करना चाहते थे और निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने तथा नेतृत्व क्षमता के कारण धुल को बागडोर सौंप दी गई. डीडीसीए की चयन समिति के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी.’

धवन पहले दो मैच के लिए टीम में शामिल नहीं
दिल्ली टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है. सूत्र ने कहा, ‘ईशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे.’ 39 सदस्यों वाली शुरुआती टीम में जगह बनाने वाले शिखर धवन को शुरुआती दो मैच के लिए चुने गए दिल्ली के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.

IND vs BAN: ‘ज्यादा बात नहीं करता, चाहता हूं कि मेरा बल्ला बोले’, जानें ईशान किशन ने ऐसा क्यों कहा

धुल सबसे युवा कप्तान 
धुल 20 साल और 29 दिन की उम्र के साथ टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी की तुलना में लाल गेंद का अधिक अनुभव है. इन सभी ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था. समझा जाता है कि रेड बॉल फॉर्मेट में कप्तानी के लिए टी20 विशेषज्ञ नीतीश राणा के नाम पर विचार नहीं किया गया.

READ More...  VIDEO: नंबर-1 गेंदबाज की कुटाई, पंजाब के बल्लेबाज ने जड़ दिया 108 मीटर का गगनचुंबी छक्का

Reports: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, नया चेहरा होगा शामिल, जानें किसके हाथों होगी टीम की कमान

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम: यश धुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान.

Tags: Ishant Sharma, Nitish rana, Ranji Trophy, Shikhar dhawan, Yash Dhull

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)