21 e0a495e0a580 e0a489e0a4aee0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a498e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a497e0a495e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b6

नई दिल्ली: पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं. वे जब सिर्फ 10 साल की थीं, तब ‘इश्क इश्क इश्क’ नाम की फिल्म में नजर आई थीं. उन्होंने फिर कुछ चर्चित फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे 1980 में आई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से काफी मशहूर हुईं, जिसमें सपो र्टिंग रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

पद्मिनी पहली बार फिल्म ‘जमाने को दिखाना है’ में लीड रोल में नजर आई थीं. उन्होंने ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘स्वर्ग से सुंदर’ और ‘प्यार के काबिल’ जैसी कई फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे. पद्मिनी की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वे जब 21 साल की थी, तब फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा को दिल दे बैठी थीं जिससे उनकी मुलाकात फिल्म ‘ऐसा प्यार कहां’ के सेट पर हुई थी.

प्रोड्यूसर संग भागकर की शादी
प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा और पद्मिनी एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे, पर परिवार को उनका रिश्ता पसंद नहीं था. पहले तो दोनों ने परिवार को शादी के लिए मनाने की खूब कोशिश की, पर जब बात नहीं बनी तो भागकर शादी कर ली. वे 14 अगस्त 1986 में शादी के बंधन में बंध गए.

padmini Kolhapure, padmini Kolhapure Affair, padmini Kolhapure Love Life, padmini Kolhapure husband, padmini kolhapure husband pradeep sharma, Padmini Kolhapure kiss Prince charles, padmini Kolhapure Kiss Controversy, padmini Kolhapure Films, padmini Kolhapure age, padmini Kolhapure Son, padmini Kolhapure Bahu, padmini Kolhapure Lata Mangeshkar, padmini Kolhapure Family, padmini Kolhapure Shraddha Kapoor, padmini Kolhapure Shakti Kapoor, padmini Kolhapure Son Priyank, padmini Kolhapure Sisters, Shraddha Kapoor aunt, padmini kolhapure Bollywood

प्रिंस चार्ल्स को किस करने के बाद पद्मिनी कोल्हापुरे को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.

प्रिंस चार्ल्स को सरेआम कर दिया था किस
पद्मिनी के परिवार का फिल्मों से गहरा ताल्लुक है. वे श्रद्धा कपूर की मौसी हैं. शक्ति कपूर उनके जीजा लगते हैं जिनकी उनकी बड़ी बहन शिवांगी से शादी हुई थी. पद्मिनी की छोटी बहन तेजस्विनी ने भी कुछ फिल्मों में काम किया था. पद्मिनी रिश्ते में लता मंगेशकर की भांजी लगती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पद्मिनी ने एक बार भारत दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स को किस कर दिया था. उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बावजूद ऐसा किया था. यह मामला तब काफी विवादों में रहा था. उन्हें इसके बाद काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.

READ More...  OH NO! दीपिका पादुकोण ने दिया करण जौहर को जोर का झटका! Koffee With Karan 7 में जाने से किया इनकार

पद्मिनी की बहू शजा मोरानी भी हैं उनकी तरह ग्लैमरस
पद्मिनी का आज एक बेटा है. पद्मिनी कोल्हापुरे ने 2 साल पहले अपने बेटे प्रियांक शर्मा की शादी कर दी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. उनकी बहू शजा मोरानी ग्लैमर और स्टाइल में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वे लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करतीं, पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Tags: Padmini Kolhapure, Prince charles, Shraddha kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)