220 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a580 e0a4a8e0a4bee0a4afe0a4ac e0a4a4e0a4b9e0a4b8e0a580e0a4b2e0a4a6e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a495
220 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a580 e0a4a8e0a4bee0a4afe0a4ac e0a4a4e0a4b9e0a4b8e0a580e0a4b2e0a4a6e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a495 1

राजस्थान के राजस्व मंडल (अजमेर) की ओर से प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित 220 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति दे दी गई है. राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा 2016 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की अनुशंसा से राजस्थान सरकार के अनुमोदन उपरांत सफल रहे अभ्यर्थियों को यह नियुक्ति दी गई है. उन्होंने बताया कि इन 220 नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को आगामी 2 वर्ष के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थिति देनी होगी. सभी सफल अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से परिवीक्षा प्रशिक्षु नियुक्त किया जा रहा है.

टोंक ओर अजमेर में होगी ट्रेनिंग

सभी प्रशिक्षु अभ्यर्थी उन्हें आवंटित प्रशिक्षण केंद्र पर 3 जुलाई 2019 से 23 जनवरी 2020 तक आयोजित प्रशिक्षण में विविध विविध विषयों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इनमें बैच ए के 110 अभ्यर्थी एपीआरटीएस टोंक और बैच बी के 110 अभ्यर्थी आरआरटीआई अजमेर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

7 दिन में रिपोर्ट करना अनिवार्य

सभी अभ्यर्थीयों को 3 जुलाई की सुबह 11-30 बजे तक उन्हें आवंटित राजस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए हैं. उनकी उपस्थिति तिथि ही उनकी र्काय ग्रहण तिथि होगी किसी भी अभ्यर्थी के निश्चित तिथि के सात दिवस की अवधि में रिर्पोट नहीं करने पर उनका नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

READ More...  CBSE की सलाह: किसी भी वायरल मैसेज पर न करें भरोसा, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं

FIRST PUBLISHED : July 01, 2019, 17:48 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)