
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) का प्री एग्जाम यदि आपने पास कर लिया है तो ये खबर आपके लिए ही है. सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की है वे इस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. मुख्य परीक्षा के सात पर्चे 23 से 26 जुलाई के बीच होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 7 मई से सीजी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून तक चलेगी. आवेदन फॉर्म में कोई गलती होने पर 10 जून से 17 जून 2019 के बीच उसमें सुधार करवा सकेंगे. मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होंगे. हर एक पेपर का पूर्णांक 200 है. इस परीक्षा और इसके बाद होने वाले साक्षात्कार के बाद राज्य सेवा के लिए अधिकारियों के 160 पदों पर भर्तियां होंगी. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी किए थे. इसके बाद अब मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2019, 16:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)