
हाइलाइट्स
हुंडई की यह कार सिर्फ 24 घंटे में सोल्ड आउट हो गई.
कार की रेंज सिंगल चार्ज पर 610 किमी से ज्यादा है.
यह कार भारत में भी कंपनी लॉन्च करेगी.
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता हुंडई ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 6 से पर्दा उठाया था. अपने एयरोडायनामिक डिजाइन और एफिशिएंसी के चलते इस कार की काफी चर्चा होती है. कंपनी यह भी ऐलान कर चुकी है कि हुंडई आयनिक 6 को भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा. हुंडई ने इसी महीने जर्मनी, यूके, फ्रांस, नॉर्वे और नीदरलैंड जैसे मार्केट्स में इसकी प्री-सेल शुरू कर दी है.
पहले एडिशन के तौर पर गाड़ी की सिर्फ 2500 यूनिट्स ही उपलब्ध थी और कंपनी की मानें तो 24 घंटों के भीतर ही इलेक्ट्रिक कार की सभी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई. फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली हुंडई आयोनिक-6 को E-GMP आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. इसमें बाहर की तरफ शार्प लाइन, फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन और पीछे छिपी हुई LED टेललाइट इस कार में कंपनी ने दी हैं. कार में अंदर की तरफ ग्रे कलर का इंटीरियर, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें : फेरारी से लैंड रोवर तक, दिल जीत लेगा एमएस धोनी का कलेक्शन
बात करें इस कार के फीचर्स की तो इसमें 12.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ आतै है. इसमें 12.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबियंट लाइटिंग का भी फीचर मौजूद है और सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : इस सप्ताह लॉन्च होगी मर्सिडीज की सबसे सस्ती e-car, रेंज होगी 400 किमी
मिलते हैं 2 बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक कार के 53.0 kWh और 77.4 kWh वाले दो बैटरी पैक ऑप्शन में बेचा जाता है और कंपनी के मुताबिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 610 किमी तक चलने में सक्षम है. इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर के विकल्प भी दिए गए हैं और टॉप मॉडल के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और फास्ट चार्जिंग के जरिए इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 21:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)