
हाइलाइट्स
राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए हैं
टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले राशिद दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तूती बोलती है. दुनियाभर की टी20 लीग में उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में होड़ लगी रहती है. एसएस टी20 लीग में एमएई केपटाउन टीम की कप्तानी करते हुए इस गेंदबाज ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. महज 24 साल की उम्र में राशिद ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया.
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. यह प्रदर्शन बिल्कुल वैसा ही था जैसी उनकी टीम को उम्मीद थी. इन तीन विकटों के साथ ही टी20 क्रिकेट में राशिद ने विकटों का आंकड़ा 500 तक पहुंचा दिया.
राशिद ने बनाया रिकॉर्ड
महज 24 साल की उम्र में 500 टी20 विकेट लेकर राशिद ने सबसे कम उम्र में इस मुकाम को हासिल करने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसी के साथ ही वो इस फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले वो दुनिया के महज दूसरे गेंदबाज बने. सबसे ज्यादा टी20 विकटों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो नंबर एक पर काबिज हैं. उनके नाम 556 टी20 मुकाबले में 614 विकेट हैं. बात राशिद की करें तो उन्होंने 371 मैच खेलने के बाद यह 500 विकेट चटकाए हैं.
टी20 में टॉप 5 विकेट टेकर
पहले नंबर पर ब्रावो का नाम आता है तो राशिद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तीसरा नंबर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन का है जिन्होंने 474 विकेट चटकाए हैं. साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने कुल 373 मैच खेलकर 466 विकेट अपने नाम किए हैं. नंबर पांच पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं. उनको खाते में 389 मैच खेलकर 436 विकेट हैं. इस लिस्ट में भारत के युजवेंद्र चहल 298 विकेट के साथ 16वें नंबर पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dwayne Bravo, Rashid khan, Sunil narine
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 23:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)