मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
सावन में शिव भक्ति की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर मुजफ्फरपुर से सामने आई है। जहां 251 फीट लंबा कांवड़ चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे 65 भक्त अपने कंधे पर उठाए थे। पहलेजा घाट से 251 फीट लंबा कांवड़ लेकर शिव भक्त बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। कांवड़ को 65 भक्तों ने कंधों पर उठाया है।
251 फीट लंबे कांवड़ को उठाने वाले सभी भक्त वैशाली जिले के विशुनपुर के रहने वाले हैं। भक्त रंजीत ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से लगातार कांवर लेकर हम लोग बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने आते हैं। तीन दिन में करीब 95 KM की यात्रा तय कर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं।
रात में बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। यहां पहुंचने के बाद सब सभी कांवरियां आराम करेंगे। रात 12 बजे के बाद कांवड़ को फिर कंधे पर उठाएंगे और बाबा पर जलाभिषेक करेंगे।

कांवड़ को ले जाते हुए बाबा भोले के भक्त।
पैर में पड़ जाते छाले, नहीं टूटती हिम्मत
भक्त रामप्रवेश सिंह ने बताया कि तीन दिन की यात्रा काफी कठिन होती है। लेकिन, बाबा में इतनी आस्था है कि सब-कुछ आसानी से पार लग जाता है। पैर में छाले पड़ जाते हैं। पट्टी बांधकर बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंच जाते हैं। कुछ भक्त तो बीमार भी पड़ने लगते हैं।
इसके बावजूद किसी के कदम नहीं रुकते हैं। दवा लेकर आगे बढ़ते रहते हैं। यह बाबा की कृपा और महिमा है कि बोलबम का नारा लगाते हमलोग सकुशल बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं।

कंधे पर कांवर रख जलाभिषेक के लिए जाते श्रद्धालु।
हर कोई इस अलौकिक दृश्य का बना गवाह
कांवर यात्रा जहां से भी गुजरी, हर वर्ग के लोग इस अलौकिक दृश्य का गवाह बनते दिखे। कांवरियों के साथ वीडियो बनाते और तस्वीर खींच बोलबम का नारा लगाते दिखे। बाबा के प्रति आस्था देखकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बोलबम के नारा से बाबा नगरी गूंज उठी। इन कांवरियों के साथ हर कोई बोलबम का नारा लगाया रहा था।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)