26 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a495e0a588e0a4b0e0a587e0a49c e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4ace0a4a8e0a580
26 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a495e0a588e0a4b0e0a587e0a49c e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4ace0a4a8e0a580 1

Viral News: मां बनना लगभग हर महिला का एक सपना होता है. लेकिन कई बार मेडिकल वजहों से ये सपना अधूरा रह जाता है. कई महिलाएं कंसीव तो कर लेती हैं लेकिन कुछ कमियों और परेशानियों के कारण बार-बार उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ता है. यानी गर्भ में पल रहा भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है. एक ऐसा ही मामला चीन से आया है, जहां महिला के नाम मिसकैरेज का अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. लेकिन 26 मिसकैरेज के बाद भी इस महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अब वो मां बन गई है.

साउथ चाइना मॉर्निंग के मुताबिक 26 मिसकैरेज के बाद 37 साल की महिला मां बनी है. मां की पहचान गोपनीयता के चलते मीडिया को नहीं बताई गई है. लेकिन इस महिला के मां बनने के बाद से चीन में एक नया विवाद शुरू हो गया है. लोग कह रहे हैं कि महिलाओं पर बच्चे पैदा करने का इस कदर समाजिक दबाव है, वो इसी से झलकती है.

2019 में आखिरी मिसकैरेज
अस्पताल की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गर्भपात कितने समय तक हुआ है, ये नहीं बताया गया है. लेकिन आखिरी बार 2019 में वो 34 साल की थी. अखबार के मुताबिक सर्जरी के बाद डिलीवरी हुई. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने “मातृत्व को जीवन पर हावी होने देने” के लिए उसके अनुभव की आलोचना की है.

खत्म हो गई थी उम्मीदें
साल 2019 में 26वीं बार मिसकैरेज के बाद इस महिला ने लगभग उम्मीद खो दी थी. लेकिन अस्पताल ने दोबारा मेहनत की और कई टेस्ट के बाद ये महिला इस साल फरवरी में एक बार फिर से प्रेग्नेंट हुई. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक अमेरिका की एक महिला को 19 बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था. बाद में वो मां बनी थीं. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चीन की महिला के नाम ये रिकॉर्ड हो जाएगा.

READ More...  खतरनाक जहरीले पदार्थों से भरे विमानवाहक पोत को डुबाने की तैयारी में ब्राजील, पर्यावरणविदों ने चेताया

Tags: Mother, OMG News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)