26 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b7e0a580e0a4af e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a4e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 3 e0a4b8
26 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b7e0a580e0a4af e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a4e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 3 e0a4b8 1

हिसार. हरियाणा के हिसार के गांव कुलेरी में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने तीन साल की बेटी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली. मृतका के पेट पर पुलिस को सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला है, जिसमें मृतका ने ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिला के इस कदम से पूरे गांव में मातम को माहौल है. सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस थाना प्रभारी प्रताप सिंह और फारेंसिक एक्सपर्ट डा. अजय चौधरी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पति ससुर व देवर और ननद और उसकी बेटी पर मामला दर्ज करवाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

मृतका ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड को लिख अपने पेट पर टेप से चिपका लिया, जिससे कि उसका नोट पुलिस के हाथ लग जाए. महिला को आशंका थी कहीं यदि उसने नोट किसी दूसरे स्थान पर रख दिया तो कोई उसे फाड़ ना दे.

मृतका के चाचा फतेहाबाद के गांव धोलू निवासी दलीप सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके भाई धर्मपाल की दो बेटियां और एक बेटा था. इसमें से एक बड़ी बेटी कविता की गांव कुलेरी में विजेंद्र के साथ शादी हुई ती. साल 2016 में शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल के लोगों ने उसकी भतीजी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसको लेकर कई बार पंचायतें हुई. लेकिन आश्वासन और घर बसाने की नियत से उसके ससुराल पक्ष के लोग समझौता करते रहे.

READ More...  पुजारी को नौकरी से निकाला तो रची खौफनाक साजिश, सिर तन से जुदा करने की दे डाली धमकी

बेटी जीया को मारा फिर खुद दी जान
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उसके पास फोन आया कि उसकी भतीजी कविता ने पहले अपनी तीन वर्षीय बेटी जीया को मारा और फिर खुद फंदे से झूल गई. मृतका के चाचा के बयान पर अग्रोहा पुलिस ने मृतका के पति विजेंद्र उसके देवर रविंद्र ससुर मेहताब, ननद समेसता, ननद की बेटी चिनू के खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. देर रात कविता का अंतिम संस्कार किया गया है.

Tags: Haryana police, Hisar news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)