
हिसार. हरियाणा के हिसार के गांव कुलेरी में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने तीन साल की बेटी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली. मृतका के पेट पर पुलिस को सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला है, जिसमें मृतका ने ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिला के इस कदम से पूरे गांव में मातम को माहौल है. सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस थाना प्रभारी प्रताप सिंह और फारेंसिक एक्सपर्ट डा. अजय चौधरी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पति ससुर व देवर और ननद और उसकी बेटी पर मामला दर्ज करवाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
मृतका ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड को लिख अपने पेट पर टेप से चिपका लिया, जिससे कि उसका नोट पुलिस के हाथ लग जाए. महिला को आशंका थी कहीं यदि उसने नोट किसी दूसरे स्थान पर रख दिया तो कोई उसे फाड़ ना दे.
मृतका के चाचा फतेहाबाद के गांव धोलू निवासी दलीप सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके भाई धर्मपाल की दो बेटियां और एक बेटा था. इसमें से एक बड़ी बेटी कविता की गांव कुलेरी में विजेंद्र के साथ शादी हुई ती. साल 2016 में शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल के लोगों ने उसकी भतीजी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसको लेकर कई बार पंचायतें हुई. लेकिन आश्वासन और घर बसाने की नियत से उसके ससुराल पक्ष के लोग समझौता करते रहे.
बेटी जीया को मारा फिर खुद दी जान
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उसके पास फोन आया कि उसकी भतीजी कविता ने पहले अपनी तीन वर्षीय बेटी जीया को मारा और फिर खुद फंदे से झूल गई. मृतका के चाचा के बयान पर अग्रोहा पुलिस ने मृतका के पति विजेंद्र उसके देवर रविंद्र ससुर मेहताब, ननद समेसता, ननद की बेटी चिनू के खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. देर रात कविता का अंतिम संस्कार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana police, Hisar news
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 06:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)