
हाइलाइट्स
बीते 24 दिसंबर से हवाई अड्डों पर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.
पिछले तीन दिन के भीतर 39 विदेश यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मंगलवार को देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई.
नई दिल्ली. भारत सरकार ने बीते 24 दिसंबर से देश के सभी हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का कोरोना वायरस के लिए रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस दौरान कुल 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की टेस्टिंग की गई है. कोरोना टेस्टिंग के लिए 1780 सैंपल एकत्रित किये गए. एकत्र किये गए नमूनों की संख्या 3994 है, जिनमें से 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.
बोधगया में मिले 5 विदेशी संक्रमित
बीते 26 दिसंबर को बिहार के बोधगया में तीर्थयात्रा पर आए पांच विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यामां से है. चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया था. देश के अधिकांश राज्यों में मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया.
मनीष सिसोदिया ने अस्पताल का किया दौरा
इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोविड के लिए आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए एलएलजेपी अस्पताल का दौरा किया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जम्मू के गांधी नगर एमसीएच अस्पताल में भी मॉक ड्रिल आयोजित की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफरदरजंग अस्पताल का दौरा किया.
देशभर के कोविड अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, मैंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और देखा कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था और भी बाकी के अस्पतालों में है या नहीं. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होना चाहिए.
चीन ने एयरपोर्ट और बंदरगाह पर लगे प्रतिबंधों को हटाया
वहीं देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जनवरी आते-आते चीन व्यावहारिक रूप से अपनी तीन साल पुरानी ‘शून्य कोविड नीति’ और अपने अंतरराष्ट्रीय अलगाव को त्याग देगा तथा यात्रा और व्यापार के लिए अपने हवाई अड्डों और बंदरगाहों को पूरी तरह से खोल देगा. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Health Minister
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 01:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)