3 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a58b e0a4b9e0a581e0a486 e0a49fe0a4aee0a4bee0a49fe0a4b0 e0a495e0a4be e0a4ade0a4be
3 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a58b e0a4b9e0a581e0a486 e0a49fe0a4aee0a4bee0a49fe0a4b0 e0a495e0a4be e0a4ade0a4be 1

हाइलाइट्स

अनुकूल मौसम के कारण इस बार टमाटर की बंपर खेती हुई है.
मंडी में 15 किलो वजनी एक क्रेट टमाटर का रेट 50 रुपये बोला जा रहा है.
एक महीने में टमाटर के भाव 29 फीसदी गिर चुके हैं.

नई दिल्‍ली. पिछले एक महीने में टमाटर के भाव 29 फीसदी गिर चुके हैं. टमाटर के दाम कम होने से उपभोक्‍ता को भले ही राहत मिली है, लेकिन टमाटर उत्‍पादक किसानों के लिए अपनी फसल का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है. तमिलनाडू में तो टमाटर को मंडी में कोई व्‍यापारी 3 रुपये किलो खरीदने को भी तैयार नहीं है.

कोयंबटूर की किनाथुकदावु सब्‍जी मंडी में टमाटर बेचने आए किसानों की फसल जब नहीं बिकी तो उन्‍होंने मजबूरी में टमाटरों को हाइवे पर फेंक दिया. करीब एक टन टमाटर हाइवे पर बिखेर दिए गए. किसानों का कहना है कि मंडी में 15 किलो वजनी एक क्रेट टमाटर का रेट 50 रुपये बोला जा रहा है. यही नहीं, इस भाव में भी सभी किसानों के टमाटर नहीं बिके तो मजबूरी में उन्‍हें अपनी फसल को फेंकना पड़ा.

ये भी पढ़ें-  एक महीने में 29 फीसदी सस्‍ता हुआ टमाटर, प्‍याज का भी भाव गिरा

किसानों को भारी घाटा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंडी में फसल बेचने आए किसान पेरियासामी ने बताया कि एक एकड़ टमाटर की फसल तैयार करने में 75,000 रुपये खर्च होता है. अगर मंडी में 15 रुपये किलो टमाटर बिके तो किसान की लागत पूरी होती है. लेकिन मंडी में अब कोई व्‍यापारी टमाटर खरीदने को ही तैयार नहीं है. इसलिए किसानों के पास इसे डंप करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

READ More...  रेलवे का बड़ा फैसला, अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर नहीं मिलेंगे, ‘सहयोग’ करेगा यात्रियों की मदद

धर्मपुरी में टमाटर की बंपर खेती
कोयंबटूर के धर्मपुरी एरिया में अनुकूल मौसम के कारण इस बार टमाटर की बंपर खेती हुई है. धर्मपुरी में 9,300 एकड़ में टमाटर की खेती होती है. जिले में हर साल औसतन 60 टन से अधिक का उत्पादन होता है. इस साल शुरू में टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे. ज्‍यादा भाव के कारण भी टमाटर के बुआई क्षेत्र में इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें-  अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की, चेक करिए लेटेस्ट रेट

लगातार सस्ते हो रहे टमाटर
उपभोक्‍ता मंत्रालय ने बताया कि टमाटर के भाव एक महीने में ही करीब एक तिहाई नीचे आ गए, जबकि प्‍याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी सस्‍ते हो गए हैं. मंगलवार को देशभर में टमाटर की औसत कीमत 37.35 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो एक महीने पहले 52.5 रुपये प्रति किलोग्राम थी. कीमतों में यह गिरावट मानसून की बारिश के बाद नई फसल तैयार होने की वजह से आई है.

Tags: Farming in India, Inflation, Tomato

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)