
मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आइकोनिक फिल्म ‘तेजाब’ (Tezaab) के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मीडिया अटकलों की मानें तो साल 1988 में बनी इस फिल्म का रीमेक आने वाला है. डायरेक्टर मुराद खेतानी इसके राइट्स खरीद चुके हैं. खेतानी एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि इससे पहले खबरें रही हैं कि वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) के साथ इसे बनाने के लिए इच्छुक थे. बता दें कि अभी भी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक बज जरूर क्रिएट हो गया है.
गौरतलब है कि ‘तेजाब’ (Tezaab) फिल्म अनिल और माधुरी की सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर एन चन्द्रा ने किया था. उन दिनों फिल्म ने एक नहीं बल्कि चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे. अब फिल्म इसके रीमेक में माधुरी-अनिल की जगह जाह्नवी-रणवीर की जोड़ी देखने को मिलेगी. अगर ऐसा होता है कि तो ये पहली बार होगा जब सिल्वर स्क्रीन पर हमें एक फ्रेश जोड़ी के रूप में जाह्नवी-रणवीर को देखने को मिलेगा.
मुराद खेतानी ने खरीदे राइट्स
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोड्यूसर मुराद खेतानी फिल्म के तेजाब के राइट्स खरीद चुके हैं. सब कुछ प्लान के साथ रहा तो जल्द ही इसके प्री-प्रोडक्शन पर शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट में आगे यह बताया गया है प्रोड्यूसर खेतानी ने लीड रोल के लिए रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया है. जबकि पहले इसमें वह कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को कास्ट करने लिए इच्छुक थे. लेकिन अब उन्होंने अपना यह विचार बदल दिया है. हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मुराद खेतानी एक अलग नई कहानी के साथ आएंगे
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो,प्रोड्यूसर ने इस फिल्म को बनाने के लिए काफी हद तक नया प्लान किया है, रिपोर्ट के अनुसार, मुराद खेतानी के लिए तेजाब फिल्म एक शानदार फिल्म है और जब वह इसे बनाएंगे तो वो कहानी को आधुनिक समय में ढालेंगे, इसे वह नई कहानी के साथ लेकर आएंगे.
लगातार फिल्में दे रहे हैं रणवीर और जाह्नवी
बीते दो साल से रणवीर सिंह की तीन फिल्में ’83’ (2021) ‘सकर्स’ (2022) और ‘जयेशभाई जोरदार’ रिलीज हुईं. हालांकि सभी फिल्में फ्लॉफ साबित हुई. वहीं जाह्नवी कपूर भी लगातार फ्लॉफ फिल्में दे रही हैं. फिल्म ‘रूही’ (2021) को छोड़ जाह्नवी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (2021), ‘गुड लकी जेरी’ (2022) और ‘मिली’ से दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाईं. अब ऐसे में प्रोड्यूस मुराद खेतानी का दांव इन पर खेलना कितना सफल होता है ये तो वक्त ही बताएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Janhvi Kapoor, Madhur bhandarkar, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 20:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)