35 e0a495e0a4be e0a4b9e0a582e0a482 75 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b5e0a4bfe0a495e0a587e0a49f

हाइलाइट्स

शेल्डन जैकसन को अभी तक नहीं मिला भारतीय टीम से खेलने का मौका
शेल्डन जैकसन 27 सितंबर 2022 को 36 साल के हो जाएंगे
घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं शेल्डन

नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन (Sheldon Jackson) को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शेल्डन ने अब भारतीय टीम से लगातार अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि वह 35 साल के हैं, 75 साल के नहीं.

बीसीसीआई ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम का चयन किया. टीम की कप्तानी प्रियांक पांचाल को सौंपी गई है. टीम में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है. पिछले कुछ वक्त में कई युवा क्रिकेटरों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला लेकिन शेल्डन जैकसन अभी तक इंतजार ही कर रहे हैं.

इसे भी देखें, विराट कोहली ने बाबर आजम से मिलाया हाथ, कंधे पर रखा हाथ और मुस्कुराकर हुई मुलाकात- Video

27 सितंबर 2022 को 36 साल के होने जा रहे शेल्डन जैकसन ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास यह भरोसा करने और सपना देखने का हक है कि अगर मैंने लगातार 3 सीजन अच्छा प्रदर्शन किया तो शायद मुझे मेरे प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा, मेरी उम्र नहीं देखी जाएगी. मैं यह सुनते-सुनते थक चुका हूं कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं और अच्छा प्रदर्शन करता हूं, लेकिन मेरी उम्र अधिक हो गई है. मैं 35 का हूं 75 का नहीं.’

READ More...  Test Rankings: बाबर आजम को कप्तानी में मिली सबसे बड़ी हार, फिर भी रुतबा बरकरार; पुजारा-रोहित को भी बड़ा फायदा
Sheldon Jackson tweet
शेल्डन जैकसन का ट्वीट

शेल्डन ने 2006 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और अभी तक 67 मैचों में 8 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से कुल 2346 रन बनाए हैं. उन्होंने 2011 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और 19 शतक, 31 अर्धशतक लगाते हुए अभी तक कुल 5947 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Tags: Hindi Cricket News, Indian cricket, KKR, Sheldon Jackson

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)