
राज्य सरकार का 1,096 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा खर्च
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार घोषणा पहले करती है लेकि इसका अमल काफी समय बाद होता है जबकि हमारी सरकार घोषणा के साथ बढ़ी हुई राशि का अविलंब वितरण भी करती है. राज्य सरकार के इस फैसले से राजस्थान सरकार को 1,096 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा खर्च आएगा.
नई दर 1 जुलाई, 2022 से लागू मानी जाएगी. राज्य सरकार के इस निर्णय से करीब साढ़े लाख कर्मचारियों और साढ़े तीन लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को भी फेस्टिव गिफ्ट
गौरतलब है कि कल (29 सितंबर) केंद्र सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी थी. यह पिछली दर्जनों तिमाहियों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार महंगाई की मार को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा. डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्य होगी और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)