39 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a497e0a582e0a497e0a4b2 e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a587e0a495e0a58de0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580
39 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a497e0a582e0a497e0a4b2 e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a587e0a495e0a58de0a49f e0a4aae0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580 1

हाइलाइट्स

गूगल में सिलेक्ट होने के बाद व्यक्ति का पोस्ट हो रहा वायरल
लिखा-पागलपन और विश्वास के बीच बारीक रेखा

नई दिल्ली. एक व्यक्ति ने गूगल में 39 बार अप्लाई किया लेकिन उसे हर बार वहां से रिजेक्शन ही मिला. लेकिन उस व्यक्ति की पागलपन कहें या उसका दृढ़ विश्वास कि उसने 40 वीं बार भी अप्लाई किया और इस बार उसका निशाना खाली नहीं गया. गूगल ने उसे एसोसिएट मैनेजर की नौकरी दे दी. टाइलर कोहेन नाम के इस शख्स ने अपनी इस कहानी को लिंकडिन पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो चुका है और लोग इससे प्रेरणा ले रहे हैं.

पागलपन और दृढ़ विश्वास के बीच बारीक रेखा
टाइलर कोहेन ने लिखा है,पागलपन और दृढ़ विश्वास के बीच बारीक रेखा होती है, मैं अब भी इसी सोच में हूं कि मेरे अंदर कौन सी रेखा है. 39 बार रिजेक्शन और एक स्वीकृति, गूगल ने मेरा ऑफर स्वीकार किया. टाइलर कोहेन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को का है और अब वे डूरडाश में एसोसिएट मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं. कोहने ने अपने इस पोस्ट के साथ अपना वो एप्लीकेशन का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जिसे उसने 2019 से गूगल को भेजे थे. 25 अगस्त 2019 को कोहेन ने पहली बार गूगल में अपना एप्लीकेशन भेजा था. उसके बाद वह लगातार गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करता रहा.

किसी-किसी महीने दो बार एप्लीकेशन भेजता था
कोहने किसी-किसी महीने दो बार एप्लीकेशन भेजता था. कोरोना काल के पीक समय में जून 2020 में भी उन्होंने गूगल को अपने एप्लीकेशन भेजा. हालांकि उस बार भी वह रिजेक्ट ही हुआ. कोहने की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कोहने ने इसे पिछले सप्ताह पोस्ट किया था. अब तक हजारों लोगों ने इस पर पोस्ट और कमेंट्स किए हैं. गूगल ने भी इस पर कमेंट किया है. गूगल ने लिखा है, यह कैसी यात्रा रही कोहेन, वास्तव में वह भी समय ही रहा होगा.

READ More...  दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत के हैं: रिपोर्ट

Tags: Trending news, Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)