4 e0a49ce0a582e0a4a8 2022 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 e0a495e0a4b0e0a58de0a495 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495
4 e0a49ce0a582e0a4a8 2022 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4abe0a4b2 e0a495e0a4b0e0a58de0a495 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495 1

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 4 June 2022)

आज भावनाओं के प्रवाह में सराबोर रहेंगे. परिजन, मित्र तथा सगे- संबंधी उसमें सहभागी बनेंगे. भेंट- सौगात की प्राप्ति होगी. स्वादिष्ट भोजन करने और बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा. मांगलिक अवसरों पर जाना हो सकता है. आनंददायक प्रवास होगा. धन लाभ होगा. दांपत्यजीवन में घनिष्ठता अनुभव करेंगे.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 4 June 2022)

आप अत्यधिक चिंता और भावनाओं के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्र और अस्वस्थता अनुभव करेंगे. गलत दलीलबाजी और वाद-विवाद तथा संघर्ष खड़ा हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी रखें. वाणी और व्यवहार में संयम रखना आवश्यक है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. गलतफहमी पैदा न हो इसका ध्यान रखें.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 4 June 2022)

आज लाभ का दिन है. व्यापार- धंधे में विकास के साथ- साथ आय भी बढ़ेगी. नौकरी पेशावालों को लाभ का अवसर मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सुख- संतोष की अनुभूति होगी. पत्नी, पुत्र और बुजुर्गों की ओर से लाभ होगा. मित्रों के साथ रमणीय पर्यटन होगा. मित्र विशेष लाभकारी साबित होंगे. संतान के शुभ समाचार मिलेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Happy New Year 2023: नववर्ष में राशि अनुसार करें ये विशेष उपाय, पूरे साल होगी बरकत, बढ़ेगी आमदनी