
नई दिल्ली. इंदौर वनडे में एक बार फिर भारतीय टीम के बैटर्स ने दम दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तीन साल बाद शतक निकला. सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक ठोक चुके शुभमन गिल ने आज फिर कमाल दिखाया और शतक जड़ दिया. पहले विकेट के लिए आज रोहित और गिल के बीच 212 रनों की साझेदारी बनी. यह 50 ओवरों के विश्व कप का साल है. ऐसे में टीम इंडिया के बैटर जिस तरह की लय में नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए फैन्स के मन में 12 साल बाद विश्व कप जीतने की आस बंधना लाजमी है.
छह मैचों में पांच बार 300 से ज्यादा स्कोर
भारतीय टीम इस वक्त वनडे में भी टी20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आ रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. वनडे में पहले बैटिंग करते हुए बीते सभी पांच मैचों में भारत ने 300 से ज्यादा रन बनाए. इन पांच मैचों में भारत का सबसे छोटा स्कोर 349 रन रहा. बांग्लादेश के खिलाफ 2022 के अंत में खेले गए वनडे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था. इस मैच में भारत ने 409 रन ठोक दिए थे. श्रीलंका के खिलाफ तीन में से दो मैचों में भारत ने पहले बैटिंग की. इन दोनों मैचों में 383 और 390 रन बनाए. रोहित शर्मा की टीम यहीं नहीं रुकी. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने 349 रन बनाए थे. आज तीसरे मैच में टीम ने 385 रन ठोक दिए.
पांच मैचें में भारतीय बैटर ने जड़े आठ शतक
भारतीय बैटर इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बीते पांच मैचों पर ही नजर डालें तो टीम इंडिया के चार क्रिकेटर मिलकर आठ शतक ठोक चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने सर्वाधिक तीन-तीन शतक ठोके. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने एक-एक शतक लगाया. विराट ने दो शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए जबकि एक सेंचुरी वो बांग्लादेश में लगा चुके थे. शुभमन गिल इसी सीरीज में एक शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब चला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Ishan kishan, Rohit sharma, Shubman gill, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)