50e0a4b5e0a587e0a482 e0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a489e0a482e0a4a1 e0a4aae0a4b0 23e0a4b5e0a580e0a482 e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a49c
50e0a4b5e0a587e0a482 e0a497e0a58de0a4b0e0a4bee0a489e0a482e0a4a1 e0a4aae0a4b0 23e0a4b5e0a580e0a482 e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a49c 1

हाइलाइट्स

भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है
रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा
टीम इंडिया नए साल में लगातार दूसरा वनडे सीरीज जीतने उतर रही है

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vz NZ 2nd ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आज यानी शनिवार (21 जनवरी) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया ने साल 2010 से अपने घर पर 25 वनडे सीरीज में से 22 अपने नाम की है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रही तो, यह उसका अपने घर में 26 में से 23वीं वनडे सीरीज होगी. इस स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

भारत में यह 50वां ग्राउंड होगा जहां वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा. पहली बार भारत में 25 नवंबर 1981 में अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में वनडे मैच खेला था. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान भारतीय टीम 1-0 से आगे है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 12 रन से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:ऐतिहासिक मैच का गवाह बनेगा रायपुर का स्टेडियम… टीम इंडिया रचेगी इतिहास.. ODI क्रिकेट में पहली बार होगा ऐसा

Ind vs NZ 2nd ODI Live Streaming: दूसरे वनडे से जुड़ी सारी जानकारी, कब, कहां और कैसे देखें मैच

शुभमन गिल पहले वनडे की पारी को दोहराना चाहेंगे
पहले वनडे में ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में दूसरे वनडे में भी उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी जबकि कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे जबकि चौथे नंबर पर ईशान किशन को भी बड़ी पारी खेलनी होगी. सूर्यकुमार यादव को लंबे समय बाद वनडे में मौका मिला लेकिन भारत का यह 360 डिग्री वाला बैटर पहले वनडे में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका.

READ More...  CWG 2022: कप्तान हरमनप्रीत शून्य पर आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

माइकल ब्रेसवेल से रहना होगा सावधान
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने अपने घर में शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर टीम इंडिया को कीवी खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल से सावधान रहना होगा जिन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया था. ब्रेसवेल ने शानदा शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गए थे लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें भी धाराशायी हो गई.

रायपुर की पिच बल्लेबाजों के मुफीद
रायपुर के इस स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 6 मैच खेले गए हैं जहां 4 मैच चेज करने वाली टीम जीती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 मैचों में जीत मिली है. यह पिच बैटिंग के मुफीद है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच स्पिनर्स को मदद करेगी. तेज गेंदबाजों को इस विकेट पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है.

भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमनग गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Rohit sharma, Team india, Tom Latham

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)