
मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
बाबा को तिलकुट लाई से सजाया गया
मुजफ्फरपुर स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ का 51 किलो लाई-तिलकुट महाश्रृंगार किया गया। पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन के उपरांत लाई व तिलकुट से महाश्रृंगार किया। तदोपरांत धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की गई।
पंडित आशुतोष पाठक ने बताया कि पहली बार बाबा गरीबनाथ का लाई तिल व तिलकुट से श्रृंगार किया गया है और बिहारवासी और खासकर मुजफ्फरपुर वासी के जीवन मे मिठास बनी रहे। ये मन्नत मांगी गई।
पंडित पाठक ने कहा कि किसी भी पर्व मे सर्वप्रथम अपने देवता को भोग प्रसाद की परंपरा है। उसी तरह पहले बाबा गरीबनाथ को लाई तिलकुट का भोग लगाया तदोपरांत आज हम सब मकरसंक्रांती मनायेंगे। इस दौरान संत अमरनाथ पुजारी सन्नी पाठक,प्रशांत ओझा,चंदन पांडे,प्रभात कुमार,मनीष सोनी,अंशु बाबा सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहें।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)