
हाइलाइट्स
महिला आईपीएल की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला
भारतीय लेग स्पिनर को ऑक्शन में बेस प्राइस से 3 गुना कीमत मिली
8 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी की है
नई दिल्ली. वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League Auction 2023 ) के लिए हुई नीलामी में जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी रहीं. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वो सबसे ऊंचे 50 लाख की बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल थीं. उनके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों की लॉटरी लगी. इसमें लेग स्पिनर देविका वैद्य का नाम भी शामिल हैं.
देविका वैद्य को महिला आईपीएल की नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये थे. यानी उन्हें बेस प्राइस से करीब 3 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा गया. इस तरह वो उन खिलाड़ियों में शामिल हो गईं, जिन्हें ऑक्शन में 1 करोड़ से अधिक की रकम मिली.
8 साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी
देविका ने भारत के लिए टी20 डेब्यू 2014 में किया था. लेकिन दूसरा टी20 खेलने के लिए उन्हें पूरे 8 साल इंतजार करना पड़ा. देविका ने भारत के लिए दूसरा टी20 डेब्यू पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्हें इन सालों में सिर्फ 11 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला. देविका फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
देविका ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था
देविका वैद्य ने इन 8 सालों में अपनी जिंदगी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे. एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने क्रिकेट से अलग होने तक का फैसला ले लिया था. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को भी खोया. चोट और दूसरी वजहों से 2017 से 2020 के बीच हुए 3 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाईं. लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट के दम पर उन्होंने वापसी की और महाराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन जारी रखा. यही कारण रहा कि 17 साल में इंटरनेशनल डेब्यू करने वालीं देविका की 25 की उम्र में भारतीय टीम में वापसी हुई और वर्ल्ड कप की टीम में भी चुनी गईं.
RCB WPL Squad: सबसे महंगी खिलाड़ी खरीद RCB ने खड़ी की धुरंधरों की फौज, चैंपियन पर लुटाए करोड़ों
अब हाथ लगा जैकपॉट
देविका महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गईं भारतीय टीम में इकलौती लेग स्पिनर हैं और अब महिला आईपीएल की नीलामी में उनके हाथ जैकपॉट लगा. कम ही लोगों को ये पता होगा कि देविका के फेवरेट क्रिकेटर ब्रेट ली हैं. वो बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहती थीं. लेकिन कोच की समझाइश के बाद तेज गेंदबाजी छोड़ लेग स्पिनर बन गईं. टीम इंडिया से बाहर रहने के दौरान देविका ने पुणे में साथी क्रिकेटर के साथ मिलकर लड़कियों के लिए एक क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana, Women cricket, Women’s Premier League, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 06:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)