800 e0a495e0a4be e0a496e0a4bee0a4a8e0a4be e0a495e0a587e0a4b5e0a4b2 200 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a4aee0a587e0a482 zomato

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है. हालांकि इस बार किसी बड़े डिस्काउंट के चलते नहीं बल्कि एक फ्रॉड को लेकर. आपने कई बार खबरों में पढ़ा होगा कि जोमैटो से खाना मंगवाया. लेकिन जब ग्राहक शिकायत करने गया तो उसके खाते से पैसे उड़ गए. लेकिन इस बार फ्रॉड की खबर किसी फिशिंग गैंग के सदस्य नहीं बल्कि जोमैटो में फूड डिलीवर करने वाले युवक ने फ्रॉड करने की कोशिश की.

दरअसल, एक युवक ने दावा किया है कि उसे फूड डिलिवरी एजेंट ने कहा कि अगली बार जब खाना ऑर्डर करें तो ऑनलाइन पेमेंट ना दे. साथ ही एजेंट ने युवक को बताया कि वो कैसे आजकल जोमैटो कंपनी के साथ धोखा कर रहे हैं. युवक ने लिंकइडन पर पोस्ट कर कर इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंद्र गोयल ने युवक के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

ZOMATO FOOD DELIVERY SCAM

विनय सती नाम के उद्यमी ने कहा कि जब डिलिवरी एजेंट ने उसे कंपनी को चीट करने का तरीका बताया तो उसके रोंगटे खड़े हो गए. सती ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले जोमैटो से बर्गर का ऑर्डर दिया था और जब एजेंट आया तो उसने उससे कहा, “सर, अगली बार ऑनलाइन भुगतान न करें. उसने कहा कि अगली बार जब आप सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) के माध्यम से 700-800 रुपये का खाना ऑर्डर करेंगे तो आपको केवल 200 रुपये का भुगतान करना होगा. मैं इसे ज़ोमैटो को दिखाऊंगा कि आपने खाना नहीं लिया है. इसके बाद खाना भी मिलेगा और आप 200 या 300 में 1000 रुपये के खाने का आनंद लेना.’

READ More...  लोकसभा की कार्यवाही हुई अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित, ओम बिरला बोले- 97% रही उत्‍पादकता

युवक ने पोस्ट में कहा कि मेरे पास दो रास्ते थे या तो मैं फ्री में खाने का लुत्फ लेता या फिर कंपनी को रिपोर्ट करता, जो मैंने किया है. युवक ने कंपनी को सीईओ को टैग कर सवाल किया कि अब आप ये मत कहना कि आपको ये पता नहीं था और अगर आपको पता था तो फिर इसे सॉल्व क्यों नहीं किया.

Tags: Fraud, Zomato

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)